चुनावी रंजिश के चलते मारपीट के मामले में पार्षद पति रवि भड़ाना सहित तीन आरोपी गिरफ्तार

फरीदाबाद : चुनावी रंजिश के चलते कांग्रेस कार्यकर्ता रामकुमार भड़ाना के साथ लाठी, डंडों, रॉड, तलवार के साथ मारपीट करने के आरोपी पार्षद पति रविकांत भड़ाना सहित तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। गिरफतार किए गए आरोपियों से वारदात में प्रयोग स्विफ्ट और स्विफ्ट डिजायर गाड़ी भी बरामद की गई है।

25 मई को हरियाणा में लोकसभा चुनाव थे। जिसमें पल्ला एरिया में बूथ पर टेंट लगाने को लेकर दो पक्षों में कहां सुनी हुई थी। जिसकी रंजिश को लेकर आरोपियों ने शिकायतकर्ता को 7 जून के दिन थाना सराय ख्वाजा के एरिया बाई-पास रोड पर मारपीट की वारदात को अंजाम दिया था। इसके संबंध में पुलिस उपायुक्त सेन्ट्रल जसलीन कौर ने मामले के संबंध में संज्ञान लेते हुए थाना सराय ख्वाजा में संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश निर्देश दिए थे।

Advertisement

जानकारी के मुताबिक़ गिरफ्तार आरोपियों में रवि(38), कमल (23)और आकाश उर्फ मोला(23) का नाम शामिल है। सभी आरोपी गाँव अनंगपुर के रहने वाले हैं। थाना पुलिस ने सभी आरोपियों को सराय ख्वाजा एरिया से गिरफ्तार किया है। शिकायतकर्ता राजकुमार ने अपनी शिकायत में बताया कि वह गाँव वसन्तपुर फरीदाबाद का रहने वाला है।

लोकसभा चुनाव में बुथ लगाने को लेकर हुआ झगड़ा

वह पार्षद पद की तैयारी कर रहा है और काग्रेस पार्टी से सम्बन्ध रखता है। हल ही में हुए लोकसभा चुनाव में बुथ एजेन्ट था जिसका आरोपियों ने टैन्ट नही लगने दिया। जिसको लेकर दोनों पक्ष में गाली गलोच हुई। जिसका मुकदमा शिकायतकर्ता राजकुमार के खिलाफ दर्ज है।

Advertisement

जिसकी रंजिश को लेकर आरोपी रवि ने अपने साथियों के साथ मिलकर 7 जून को बाई पास रोड पर गाड़ियों में सवार होकर शिकायतकर्ता की स्कारपियो को दो गाडी ने रोका और अपने साथियों के साथ मिलकर पिस्टल, तलवार, चाकु, दाव व डन्डे के साथ मार-पीट की वारदात को अंजाम दिया। शिकायतकर्ता ने मामले में आरोपियों द्वारा पैसे छिन्ने का भी आरोप लगाया है। मुकदमे में तफ्तीश जारी है। आरोपियों को पूछताछ के बाद अदालत में पेश कर जेल भेजा जाएगा।

Advertisement

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *