फरीदाबाद से जुड़ा एक नया मामला, जिसके बारे में जानने के बाद इस वक्त हर कोई हैरान है। स्कूल के लिए घर से बाहर निकल रहे साढ़े तीन साल के बच्चे के ऊपर गेट गिर गया, जिसकी वजह से उसकी मौत हो गई। जब बच्चा घर का गेट बंद कर रहा था, उस वक्त उसके साथ ये हादसा हुआ। पुलिस जानकारी पाते ही मौके पर पहुंच गई।
मंगलवार की सुबह पुलिस को इस बात की सूचना मिली थी कि सेक्टर-85 के एक मकान के बाहर गेट गिरने की वजह से बच्चे की जान चली गई है। बच्चे का नाम युवान बताया गया है। पुष्पक अपने बेटे को स्कूल छोड़ने के लिए तैयार हो रहे थे। उन्होंने अपने घर की पार्किंग में खड़ी कार को बाहर निकाला, उसी वक्त युवान आ गया और स्टील के गेट को बंद करने लगा। उसी वक्त गेट उसके ऊपर गिर गया। पुष्पक औऱ उनकी पत्नी ने बच्चे को निकालने की पूरी कोशिश की। बाद में जब युवान को हॉस्पिटल ले जाया गया तब वहां पर उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।
इलौता बेटा था युवान
सबसे दुख वाली बात ये है कि युवान अपने माता-पिता का इलौता बेटा था। युवान का दूसरा दिन था जब वो स्कूल जा रहा था। इस मामले को लेकर परिजनों से किसी भी तरह की कोई शिकायत नहीं की गई है। पोस्टमार्टम करने के बाद शव को पुलिस के हवाले कर दिया गया है। वैसे देख जाए तो किसी भी माता-पिता के लिए वो पल सबसे दर्दनाक होता है जब उसके बच्चे को कुछ हो जाए।