फरीदाबाद : अपनी बातों में उलझाकर महिला से उसके गले में पहनी हुई सोने की चेन, कुंडल व अंगूठी ठगने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों को पुलिस रिमांड पर लेकर पूछताछ जारी है। दोनों आरोपियों ने 5 अक्टूबर को डबुआ गाजीपुर रोड पर एक महिला को अपनी बातों में उलझाकर उससे ठगी की वारदात को अंजाम दिया था। दोनों लडक़ों ने महिला से गणेश अस्पताल का पता पूछा और उसे अपनी बातो में उलझा दिया और उसके सोने के कान के कुण्डल, चैन व अंगूठी लेकर चले गए। जिसा मामला थाना डबुआ में संबंधित धाराओं में दर्ज कर आरोपियो की तलाश की जा रही थी।
मामले में कार्यवाही करते हुए अपराध शाखा बदरपुर बॉर्डर की टीम ने दो आरोपियो को अपने गुप्त सूत्रों से प्राप्त सूचना से एनआईटी बस स्टैण्ड से गिरफ्तार किया है। दिलशाद उर्फ दिल्लू वासी झुग्गी नजदीक ट्रांसपोर्ट नगर खेडक़ी जिला कोटपुतली बहरोड़ राजस्थान (खानाबदोश), जरफान उर्फ दुग्गी वासी गांव मवई खेड़ीपुल फरीदाबाद (खानाबदोश) के रहने वाला है। पूछताछ में ज्ञात हुआ कि आरोपियों ने अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर 5 अक्टूबर को एक महिला से जेवरात आभूषण ठगी कर लिए थे। दोनों आरोपियो को ठगी के आभूषणों की बरामदगी के लिए अदालत में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया गया है।