बल्लभगढ़ विधानसभा में वार्ड-40 में पंडित योगेश शर्मा के कार्यालय पर आयोजित नेत्र जाँच शिविर में कैबिनेट मंत्री पंडित मूलचंद शर्मा जी के बड़े भाई टिपरचंद शर्मा जी ने पहुंच कर डॉक्टरों की टीम का हौसला बढ़ाया।और इस नेक काम के लिये डॉक्टरों का और टीम योगेश शर्मा के साथियों का धन्यबाद किया ! इस कैम्प में लगभग 1000 लोगो की जाँच की गई और लगभग 600 लोगो को चश्में दिए गए और लगभग 100 लोगो का मोतियाबिंद का फ्री ऑपरेशन किया जाएगा।
Advertisement