हरियाणा के परिवहन एवं खनन मंत्री पंडित मूलचंद शर्मा जी के दिशा निर्देशों पर उनके बड़े भाई टिपरचंद शर्मा ने बल्लभगढ़ नगर निगम कार्यालय पहुंचकर यहां के ज्वाइंट कमिश्नर अनिल यादव व नगर निगम कार्यालय के सफाई, तोड़फोड़ विभाग अधिकारियों के साथ दीपावली पर्व को देखते हुए शहर का दौरा किया। साथ ही शहर की सुंदरता को बढ़ाने ,दीपावली से पहले शहर की सभी लाइटों को दुरुस्त करने के साथ साथ सफाई व्यवस्था पर जोर देने जैसे विषयो पर चर्चा करते हुए सभी को उचित दिशा निर्देश दिए।
भाजपा नेता श्री टिपरचंद शर्मा ने कहा कि दीपावली के पावन पर्व पर शहर दूधिया लाइटों से जगमग रहे और लोगों को शहर में सफाई नजर आए । उन्होंने नगर निगम के अधिकारियों और कर्मचारियों से बातचीत में कहा कि सभी अपनी ड्यूटी को इमानदारी के साथ निभाते रहे ताकि आम जनता में नगर निगम प्रशासन के प्रति विश्वास बढ़ सके ।इस अवसर पर उनके साथ ग्रीवेंस कमेटी के सदस्य श्री बृजलाल शर्मा और मुख्यमंत्री शिकायत निवारण समिति के सदस्य श्री पारस जैन भी मौजूद रहे।