फरीदाबाद में आज यह है सोने चांदी का भाव

gold and silver price

फरीदाबाद की बुलियन मार्केट में 10 ग्राम सोने का भाव 48,690.0 रुपये रहा। कल की तुलना में सोना आज 170.0 रुपये अधिक रहा। वहीं, एक किलोग्राम चांदी का रेट 63,480.0 रुपये रहा।

फरीदाबाद में कल सोने का भाव 48,520.0 रुपये और चांदी का भाव 64,610.0 रुपये था।

Advertisement

सोने की खरीदारी से पहले हॉलमार्क का रखें ध्यान

सोना खरीदते समय उसकी क्वॉलिटी का ध्यान जरूर रखें। अच्छा होगा कि हॉलमार्क देखकर ही सोने के गहनों की खरीदारी करें। हॉलमार्क सोने की सरकारी गारंटी है और भारत की एकमात्र एजेंसी ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड (बीआईएस) हॉलमार्क का निर्धारण करती है।

Advertisement

हॉलमार्किंग योजना भारतीय मानक ब्यूरो अधिनियम के तहत संचालन, नियम और रेग्युलेशन का काम करती है। 24 कैरेट सोने से नहीं बनती ज्वैलरी। 24 कैरेट सोने को सबसे शुद्ध सोना माना गया है लेकिन इसके गहने नहीं बनते क्योंकि यह बहुत मुलायम होता है।

ज्वैलरी के लिए ज्यादातर 22 कैरेट से लेकर 18 कैरेट सोने का इस्तेमाल अधिक होता है। सभी कैरेट का हॉलमार्क अंक अलग होता। जैसे 24 कैरेट पर 999, 23 कैरेट सोने पर 958, 22 कैरेट पर 916, 21 कैरेट पर 875 और 18 पर 750 लिखा होता है। इससे सोने की शुद्धता की जानकारी मिलती है।

Advertisement

 

Loading

Advertisement

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *