फरीदाबाद : बादशाहपुर मोड़ी पर बाइक सवार दो बच्चों को ट्रैक्टर चालक ने जबरदस्त टक्कर मारी, जिससे दोनोंकी अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। दोनों ही आपस में दोस्त थे और किसी काम से फरीदाबाद की तरफ आ रहे थे। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों को गंभीर चोटें आई। गंभीर हालत में उनको अमृता अस्पताल में भती कराया गया, जहां दोनों की मृत्यु हो गई। ट्रैक्टर चालक मौके से फरार हो गया।
थाना खेड़ी क्षेत्र अंतर्गत बीते कल दोपहर 12 बजे भूपानी कॉलोनी से अपने दोस्त अभिषेक (16) के साथ अपनी च्लैमर बाइक पर सवार होकर दीपक निशाद (18) जब फरीदाबाद की तरफ आ रहा था तो एक ट्रैक्टर चालक ने पीछे से तेजी से टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि, दोनों बच्चों को गंभीर चोटें आई। गंभीर अवस्था में राहगीरों ने दोनों बच्चों को अमृता अस्पताल में भर्ती कराया, जहां दोनों की मौत हो गई। पुलिस ने दोनों दीपक निशाद के पिता की शिकायत पर आरोपी ट्रैक्टर ड्राइवर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
——
मृतक दीपक निशाद के पिता कालिका प्रसाद ने बताया कि पुलिस मामले में केवल लीपापोती कर रही है, न तो अभी तक आरोपी को ही गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों के खिलाफ हलकी धाराओं में मामला दर्ज कर खानापूर्ति की जा रही है।
——-
अभी जांच अधिकारी दोनों बच्चों का पोस्टमार्टम करवा रहे हैं, उनको इस विषय में जानकारी नहीं है। जांच अधिकारी से बात करके ही इस मामले में कुछ बता पाएंगे।
– सुरेन्द्र, थाना प्रभारी, खेड़ी पुल