फरीदाबाद : पिछले कुछ दिनों से शहर में यातायात पुलिस और ऑटो चालकों के बीच लड़ाई देखने को मिल रही है। ऑटो चालक जहां पुलिस द्वारा किए जा रहे मोटे-2 चालानों से परेशान हैं और पुलिस पर जबरन मारपीट एवं वसूली के आरोप लगा रहे हैं, वहीं ट्रैफिक पुलिस का कहना है कि ऑटो चालक अपनी लेन में चलें, अपने कागज पूरे रखें और यातायात नियमों का पालन करें, तो वह उनको परेशान क््यों करेंगे। पिछले दो दिनों मे शहर के ऑटो चालकों ने प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन भी किया और चक्का जाम भी किया है। दोनों के बीच पिछले कुछ दिनों से चली जदोजहद के बीच कांग्रेस नेत्री एवं बल्लभगढ़ से प्रत्याशी रही पराग शर्मा एसीपी ट्रैफिक शैलेन्द्र एवं टीआई जगबीर से मिली और ऑटो चालकों की परेशानिायों से उनको अवगत कराया।
पराग शर्मा ने कहा कि ऑटो चालकों को ट्रेनिंग की आवश्यकता है। नियम कायदों की जानकारी के अभाव में ये अक्सर ट्रैफिक नियमों को तोड़ जाते हैं, जिसका खामियाजा इनको उठाना पड़ता है। आज के समय में इतने मोटे-2 चालान ट्रैफिक नियमों का पालन न करने पर किए जाते हैं, जिनको वहन करना इनकी क्षमता में नहीं होता। ऐसे में ऑटो चालकों के लिए समय-2 पर ड्राइव का आयोजन किया जाना चाहिए, ताकि इनको ट्रैफिक नियमों एवं कानूनों की जानकारी के साथ इनके व्यवहार को भी बदला जा सके। पराग ने कहा कि पुलिस कर्मचारियों को भी इनके साथ सहज एवं सभ्य भाषा का प्रयोग करना चाहिए। अक्सर देखने में मिलता है कि इनके साथ बदतमीजी एवं गाली-गलौच के साथ बातचीत की जाती है और अवैध वसूली की जाती है।
इस मौके पर यातायात पुलिस द्वारा यूनियन के सदस्यों को निर्देशित किया है कि यातायात नियमों की पालना सुनिश्चित की जाए। ऑटो में सवारी बैठाने के लिए यातायात मार्ग की सफेद पट्टी के बाएं तरफ ऑटो खड़े किए जाएं अगर किसी द्वारा यातायात नियमों की उल्लंघन की गई तो उनके खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। इसके साथ यह भी निर्देशित किया गया कि शहर में ऑटो चलाने वाले सभी ऑटो ड्राइवर को निर्धारित यूनिक कोड के साथ साथ अन्य जरूरी फॉर्मेलिटी को भी पूरा करना होगा, ऑटो चालकों को यदि किसी कर्मचारी से कोई शिकायत है तो उस बारे उच्च अधिकारियों को सूचित किया जाए। यूनियन के सदस्यों द्वारा यातायात नियमों की पालना करते हुए ऑटो चलाने बारे आश्वस्त किया गया। यातायात पुलिस का मुख्य उद्देश्य यातायात नियमों की पालना सुनिश्चित करना तथा आमजन को सुरक्षित अपने गंतव्य स्थान पर पहुंचना है। यातायात पुलिस की आमजन से अपील है कि यातायात नियमों की पालना करें, यातायात नियम आपको सुरक्षित रखने के लिए हैं।