बल्लभगढ़। शहर में दो अलग-अलग जगहों से चोर दो बाइकें चोरी कर ले गए। पुलिस ने गुरुवार को मामला दर्ज कर बाइक की तलाश शुरू कर दी है। राजीव कॉलोनी निवासी खोड़ा गाजियाबाद यूपी निवासी शोएब अख्तर ने बताया कि 28 अक्तूबर को वह बाइक से क्लीनिक में आया था।
उसने बाइक को हर रोज कि तरह खेड़ा देवा मन्दिर में खड़ा किया था। जो वहां से चोरी हो गई। वहीं, एसजीएम नगर संजय कॉलोनी निवासी धर्मेंद्र ने बताया कि 25 अक्तूबर को वह बाइक से गुर्जर चौक पर आया था। उसने अपनी बाइक वहीं खड़ी कर दी थी। जब वह कुछ देर बाद लौटा तो बाइक वहां से गायब थी।
Advertisement
Advertisement