फरीदाबाद। जिले में गुरुवार को कोरोना के नए वेरिएंट ओमीक्रोन के 2 नए मरीज मिले हैं। इन 2 नए मामले सामने आने के साथ ही अब जिले में ओमीक्रोन के मरीजों की संख्या बढ़कर 6 तक पहुंच गई है। स्वास्थ्य विभाग ने फ्रांस से लौटी 37 वर्षीय महिला व दुबई से लौटे 24 वर्षीय युवक में ओमीक्रोन वेरिएंट मिलने की पुष्टि की है। इसके साथ ही दोनों के परिजनों के सैंपल जांच किए गए हैं। वहीं जिले में गुरुवार को 44 नए संक्रमित मामले सामने आए है। इससे जिले में कोविड-19 एक्टिव केसों की संख्या का आंकड़ा 135 तक पहुंच गई है।
ओमीक्रोन के केवल दो ही एक्टिव केस
ओमीक्रोन के अब तक आए मामलों में केवल दो ही एक्टिव केस हैं, जबकि बाकी ठीक हो गए हैं तथा उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार सेक्टर 9 में रहने वाली यह महिला 13 दिसंबर को फ्रांस से लौटकर आई थी। एयरपोर्ट पर जांच के दौरान उनकी कोरोना रिपार्ट नेगेटिव आई थी, जिसके बाद उन्हें घर भेज दिया गया था। 8 दिन तक उन्होंने कोरोन्टाइन रहने के बाद फिर से अपना टेस्ट कराया तो 21 दिसंबर को उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई। वहीं, सेक्टर 10 में रहने वाला युवक दुबई से लौटकर आया था। दुबई हाई रिस्क कंट्री में शामिल नहीं है, इसलिए एयरपोर्ट से उन्हें घर आने दिया गया था। हालांकि घर पर वह भी कोरोन्टाइन में थे। उन्होंने खुद ही अपनी कोरोना जांच कराई, जिसकी रिपोर्ट 21 दिसंबर को पॉजिटिव आई। दोनों के सैंपल जिनोम सिक्वेंसिंग के लिए भेजे गए थे, जिनकी रिपोर्ट के आधार पर गुरुवार ओमीक्रोन की पुष्टि हुई है।
संबंधित महिला की बेटी भी कोरोना संक्रमित पाई गई है, जिनका सैंपल जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए भेजा गया है। युवक के परिवार में अभी कोई कोरोना संक्रमित नहीं मिला है। स्वास्थ्य विभाग परिवार के सदस्यों व आसपास रहने वाले लोगों के सैंपल लेकर उनकी जांच कर रहा है। डिप्टी सिविल सर्जन डॉ रामभगत ने बताया कि कोरोना के ओमिक्रॉन वेरएिंट के 2 नए मामले मिले हैं। हम उनके परिवार व आसपास रहने वाले लोगों की सैंपल की रहे हैं। उन्होंने बताया कि पहले सभी मरीज ठीक हो चुके हैं।