फरीदाबाद : उज्ज्वल एजुकेशन प्वाइंट द्वारा शनिवार को सेक्टर 48 में सांसें एवं जिंदगी अभियान चलाया गया। इस अभियान के अंतर्गत अलग-अलग किस्मों के 150 पौधे सैक्टर-48 में लगाए गए। इस मौके पर सेक्टर 48 के पूर्व प्रधान सुमेर सिंह, गुरुद्वारा के प्रधान गुरमुख सिंह, सत्यदीप जी, सत्य यादव और सभी सेक्टर 48 के साथियों का बहुत सहयोग रहा। ग्रीन फरीदाबाद और क्लीन फरीदाबाद की मुहिम को आगे बढ़ाते हुए उज्ज्वल एजुकेशन प्वाइंट ने बड़, गूलर, पीपल, नीम, जामुन आदि छायांदार 150 प्लांट लगाए गए।
उज्ज्वल एजूकेशन
उज्ज्वल एजूकेशन की इस मुहिम में संस्थान के नन्हें-मुन्ने बच्चों ने बढ़-चढकर भाग लिय। उज्ज्वल एजुकेशन पॉइंट द्वारा इससे पूर्व में भी काफी पेड लगाए गए हैं, जिनका समय-समय पर रख-रखाव भी किया जाता है। आज के इस इवेंट को प्तसांसें प्तजिंदगी नाम दिया गया है। उज्ज्वल एजुकेशन प्वाइंट के चेयरमैन विवेक यादव ने सभी से अपील की, कि एक पौधा हर इंसान अपने जीवन में अवश्य लगाएं। जिन लोगों को हम खो चुके हैं या जिससे हम बेइंतहा प्यार करते हैं, उनके नाम से उनकी याद में एक पौधा अवश्य लगाएं।