मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना के तहत लाभपात्रों की जल्द हो मैपिंग : पलवल उपायुक्त

उपायुक्त कृष्ण कुमार ने कहा कि जिला के गरीब परिवारों की आय में वृद्धि करने के लिए सरकार ने मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना शुरू की गई है। इस योजना के माध्यम से उन परिवारों की आय में वृद्धि की जाएगी, जिनकी सालाना आय एक लाख रुपए से कम है।

उपायुक्त लघु सचिवालय के सभागार में संबंधित विभागों के अधिकारियों की बैठक में मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना, परिवार पहचान-पत्र योजनाओं के तहत की जा रही कार्यवाही की समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने कहा कि परिवार उत्थान योजना के तहत गरीब परिवारों की मैपिंग की जाए, ताकि इन परिवारों को विभिन्न योजनाओं का सीधा लाभ दिया जा सके। उन्होंने कहा कि परिवार पहचान-पत्र के तहत भी आय वैरीफिकेशन संबंधी कार्य जल्द से जल्द पूरे किए जाएं।

Advertisement

उन्होंने कहा कि यह दोनों योजनाएं प्रदेश सरकार की महत्वपूर्ण योजनाएं हैं। इसके तहत गरीब परिवारों की आर्थिक स्थिति सुधारने के लिए सरकार की ओर से विभिन्न कार्यक्रम के माध्यम से उन्हें मदद पहुंचाई जाएगी। इसके लिए किए जा रहे सर्वे के कार्य को समय पर पारदर्शिता के साथ पूरा करें।

बैठक में अतिरिक्त उपायुक्त उत्तम सिंह ने अधिकारियों को कहा कि इस सर्वे के कार्य में सभी बिंदुओं पर काम कर सूची को तैयार की जाए। इस सर्वे कार्य को पूर्ण करने के लिए 09 जोनल टीमें बनाई गई हैं। ये टीमें सीधे लाभपात्रों तक पहुंचे और उन्हें विभिन्न योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए तैयार करें। प्रत्येक टीम अपनी 5 सक्सेस स्टोरी भी तैयार करेंगे, जिन्हें योजनाओं का लाभ दिलाया गया है। उन्होंने बताया कि मुख्यमत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना हरियाणा सरकार की एक पहल है जिसके तहत प्रदेश में सबसे गरीब परिवारों की पहचान की जा रही है।

Advertisement

इस योजना के तहत कौशल विकास, स्वरोजगार, और रोजगार सृजन के उपायों का एक पैकेज अपनाया जाएगा ताकि अंत्योदय परिवारों की न्यूतम वार्षिक आय को प्रति वर्ष बढ़ाया जा सके। उन्होंने परिवार पहचान-पत्र के तहत इनकम, जाति वैरीफिकेशन तथा बच्चों व दिव्यांग मैपिंग के संदर्भ में भी आवश्यक कार्यवाही करने के लिए दिशा-निर्देश दिए। इस अवसर पर एसडीएम पलवल वैशाली सिंह, एसडीएम हथीन लक्ष्मीनारायण, नगराधीश अंकिता अधिकारी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

Loading

Advertisement

Uncategorized

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *