फरीदाबाद, 04 दिसम्बर। अतिरिक्त उपायुक्त सतबीर मान ने कहा कि छुआछूत समाज के विकास में अभिशाप है। देश को विकसित करने के लिए इसे जड़मूल से खत्म करना है।
मुख्यमंत्री के फरीदाबाद मण्डल के मिडिया कोर्डिनेटर मुकेश वशिष्ठ ने कहा कि देश और सामाजिक विकास में हर वर्ग के लोगों की अहम भूमिका रही है और आगे भी बनी रहेगी। आपको बता दें स्थानीय राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सेक्टर 10 फरीदाबाद में एक दिवसीय सेमिनार का आयोजन जिला कल्याण विभाग फरीदाबाद द्वारा पीसीआर एक्ट 1955 की पालना में छुआछूत एक अभिशाप के अंतर्गत निबंध प्रतियोगिता एवं भाषण प्रतियोगिता का आयोजन गत सायं किया गया था।
जिसमें विशिष्ट अतिथि के तौर पर शिरकत करके अतिरिक्त उपायुक्त सतवीर सिंह मान व मुख्यमंत्री के मिडिया कोर्डिनेटर मुकेश वशिष्ठ द्वारा विजेता विद्यार्थियों को नकद राशि ईनाम स्वरूप वितरित की गई।
सेमिनार में जिलाभर के नौवीं से बारवीं कक्षाओं तक के लगभग 80 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर आने वाले छात्र छात्राओं को नकद इनाम की राशि ₹1000 ₹600 एवं ₹400 रुपये दी गई।
सेमिनार में श्रीमती रितु चौधरी जिला शिक्षा अधिकारी व खंड शिक्षा अधिकारी बल्लभगढ़ श्रीमती बलबीर कौर तथा स्कूल की प्रधानाचार्य श्रीमती रजनी भाटिया भी मौजूद थी।