फरीदाबाद- शहर में अपराध पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस उपायुक्त अपराध हेमेंद्र कुमार मीणा के द्वारा आरोपियों की धर-पकड़ के दिए गए दिशा निर्देश के तहत कार्रवाई करते हुए अपराध का DLF की टीम ने दो आरोपियों को अलग-अलग स्थान से देसी कट्टे सहित गिरफ्तार किया है।
जानकारी के मुताबिक़ गिरफ्तार आरोपियों में शिवम और मोहित का नाम शामिल है। दोनों आरोपी सेहतपुर पल्ला के रहने वाले हैं। अपराध शाखा टीम ने आरोपियों को अपने गुप्त सूत्रों से प्राप्त सूचना से गस्त के दौरान NTPC एरिया में अलग-अलग स्थान से काबू किया है। जिनके पास से 2 कट्टे बरामद हुए हैं।
पूर्व में भी दर्ज है अवैध हथियार का मुक़दमा
जिनके विरुद्ध थाना सराय ख्वाजा में अवैध हथियार रखने की धारा में मामला दर्ज कर गिरफ्तार किया गया है। आरोपी शिवम ने पूछताछ में बताया कि देसी कट्टे को सराय ख्वाजा एरिया में किसी अनजान व्यक्ति से ₹4500 में हवा बाजी के लिए खरीदा है तथा आरोपी मोहित ने पूछताछ में बताया कि आरोपी आगरा में किसी व्यक्ति से देसी कट्टे को ₹5000 में खरीद कर लाया है।
जिन पर पूर्व में भी अवैध हथियार का मामला दर्ज है। आरोपी को मामले में पूछताछ के लिए अदालत में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया गया है। आरोपी शिवम को पूछताछ के बाद अदालत में पेश कर जेल भेजा।