फरीदाबाद में लगे अबतक 26 लाख 72 हजार 842 लोगों को वैक्सीनेशन डोज

स्वास्थ्य विभाग द्वारा अब तक जिला में 26 लाख 72 हजार 842 लोगों को वैक्सीनेशन डोज लगाए गए

फरीदाबाद के पांचों लेबर चौकों पर और तीनों सब्जी मण्डियों में नियमित लगाए जा रहे वैक्शीनेशन कैम्प: डीसी जितेन्द्र यादव

Advertisement

फरीदाबाद, 24 नवम्बर। उपायुक्त जितेन्द्र यादव ने कहा कि फरीदाबाद के पांचों लेबर चौकों पर और तीनों सब्जी मण्डियों में कोविड-19 के बचाव के लिए नियमित रूप से हर रोज वैक्शीनेशन कैम्प आयोजित किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि आज बुधवार तक जिला में 2672842 लोगों को कोविड-19 के वायरस के बचाव के लिए दोनों डोज लगाए गए।

डीसी ने कहा कि नोवल कोरोना वायरस के फैलाव को रोकने के लिए टीकाकरण एक सशक्त माध्यम है। उन्होंने बताया कि लोगों को कोविड-19 के संक्रमण से बचाव के लिए वैक्शीन की डोज निरन्तर लगाई जा रही है।

Advertisement

  उन्होंने बताया कि जिला फरीदाबाद की जनता को बिना किसी डर के वैक्सीनेशन करवाना चाहिए। टीकाकरण से स्वास्थ्य पर कोई बुरा प्रभाव नहीं पड़ता,कोविशील्ड व कोवैक्सीन का एक समान प्रभाव है।

उन्होंने बताया कि टीकाकरण करवाने के लिए अब पहले की अपेक्षा ज्यादा उत्साह जिला में देखा जा रहा है।

Advertisement

 उन्होंने कहा कि वैक्सीनेशन के साथ-साथ हमें कोविड-19 प्रोटोकोल नियमों की भी शत- प्रतिशत पालना करनी चाहिए। यह वैक्सीन शत-प्रतिशत सुरक्षित एवं नोवल कोराना वायरस के बचाव के लिए प्रभावी है।

 जिला चिकित्सा अधिकारी डाँ विनय गुप्ता ने बताया कि पहली वैक्शीनेशन के बाद दूसरी वैक्शीनेशन 12 से 16 सप्ताह में लगवाने पर ईम्युनिटी पावर ओर भी बेहतर कारगर साबित हो रही है।

Advertisement

 जिला की जनता स्वैच्छा टीकाकरण करवाएं तथा दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करें। वे भी वैक्सीन लगने के बाद भी प्रोटोकोल नियमों की पालना जैसे मास्क पहनना, सोशल डिस्टैंसिग व सैनीटाईजेशन नियमित रूप से करते रहे और वैक्शीन अवश्य लगवाए।

  वैक्शीनेशन के नोडल अधिकारी कम एसएमओ डाँ मानसिंह ने बताया कि जिला में अब तक 2672842 लोगों को वैक्शीनेशन की डोज लगाई गई हैं। इनमें पहली डोज के 1707205 और दूसरी डोज के 965637 लोगों को लगाए गए वैक्शीनेशन शामिल है।

Advertisement

 डाँ मानसिंह ने बताया कि सरकार द्वारा जारी हिदायतों के अनुसार फरीदाबाद जिला में 1581411 लोगों को वैक्शीनेशन करने का टारगेट दिया गया था।

 उन्होंने बताया कि आज बुधवार को 10950 लोगों को वैक्शीनेशन किए गए। उन्होंने आगे बताया कि

Advertisement

वीरवार को भी जिला में 75 स्थानों पर 18 से 45 और 45 से अधिक आयु के लोगों को भी वैक्शीनेशन किए जाएंगे। इनमें 64 सरकारी स्थानों पर और 11 प्राइवेट स्थानों पर वैक्शीनेशन किए जाएंगे।

 उन्होंने विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि वीरवार को

Advertisement

आदर्श नगर यूपीएचसी,

एसी नगर यूपीएचसी,

Advertisement

आत्मादपुर यूपीडब्ल्यूसी

बल्भबगढ़,

Advertisement

भारत कॉलोनी यूपीएचसी,

भीम बस्ती यूपीएचसी,

Advertisement

नागरिक अस्पताल बीके,

ईएसआई- 1,

Advertisement

ईएसआई- 2,

ईएसआई -4,

Advertisement

ईएसआई -5,

ईएसआई-6, ईएसआई-7,

Advertisement

ईएसआई सेक्टर-55,

ईएसआई सेक्टर- 56,फरीदाबाद पीपीसी,

Advertisement

पाली पीएचसी,

फतेपुर तगा पीएचसी,

Advertisement

एफआरयू -1 सेक्टर -30,

एफआरयू -2 सेक्टर-3,

Advertisement

हरि विहार यूपीएचसी,

खेड़ी कलां सीएचसी,

Advertisement

मेवला महाराजपुर यूपीएचसी,

मुजेसर यूआरजी,

Advertisement

नंगला एन्क्लेव यूपीएचसी,

पल्ला पीएचसी,

Advertisement

प्रतापगढ़ यूपीएचसी

संजय कॉलोनी यूएचसी,

Advertisement

सारण यूपीएचसी,

सेहतपुरा यूएचसी,

Advertisement

एसजीएम नगर यूएचसी,

शिव दुर्गा विहार यूपीएमसी,

Advertisement

सुभाष कॉलोनी यूपीएचसी,

सूरजकुंड जिला अस्पताल,

Advertisement

राजीव कॉलोनी यूपीएचसी,

सिविल डिस्प सेक्टर -7,

Advertisement

तिगांव पीएचसी,

कुराली सीएचसी,

Advertisement

मोहना पीएचसी,

छांयसा पीएचसी,

Advertisement

दयालपुरा पीएचसी,फतेहपुर बिलौच पीएचसी,

ईएसआईसी मेडिकल कॉलेज

Advertisement

 और लेबर चौकं बल्लभगढ़, सेक्टर-19 ए, सेक्टर-17,खेड़ी चौंक व प्याली चौंक पर तथा सेक्टर-16 ए ,बल्लभगढ़ और डबुआ सब्जी मण्डियों में लोगों को वैक्शीनेशन किया जाएगा।

 जबकि निजी अस्पतालों में क्युआरजी मेडिकेयर लिमिटेड,

Advertisement

एशियाई अस्पताल,

फोर्टिस एस्कॉर्ट्स,

Advertisement

मट्रो अस्पताल,

शांति देवी मेमोरियल अस्पताल,

Advertisement

एशियाई फिदेलिस अस्पताल सेक्टर-88,

शंकर मेडिकेयर हॉस्पिटल, शान्ति देवी,निम्स सेक्टर- 23,संतोष अस्पताल,

Advertisement

फरीदाबाद मेडिकल सेंटर

सुप्रीम अस्पताल,

Advertisement

चुघ, सर्वोदय अस्पताल सेक्टर- 19 व सेक्टर-8 में और अर्श अस्पताल में लोगों को वैक्शीनेशन किया जाएगा।

Loading

Advertisement

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *