फरीदाबाद। दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे का निर्माण कार्य लगातार तेजी पकड़ रहा है। निर्माण कार्य में तेजी लाने के लिए तिगांव पुल को भी बंद कर दिया गया है। इस वजह से तिगांव पुल मोड़ से लेकर सेक्टर-आठ के सामने आगरा-गुरुग्राम नहर पर बने पुल के बीच सुबह-शाम ट्रैफिक रेंग रहा है। इससे वाहन चालकों को दिक्कत झेलनी पड़ रही है। दिल्ली मुंबई एक्सप्रेसवे की बाईपास सड़क पर फ्लाईओवर, व्हीकल अंडरपास बनाने के लिए जगह जगह खुदाई हो रही है। कहीं पर पुलिया बनाई जा रही है तो किसी जगह पर फ्लाईओवर के निर्माण के लिए बेरिकेड खड़े नजर आ रहे हैं।
सबसे ज्यादा निर्माण कार्य तिगांव पुल मोड़ से लेकर बीपीटीपी पुल के बीच होता दिख रहा है। सेक्टर -तीन और बल्लभगढ़ की ओर से ट्रैफिक तिगांव पुल पर चढ़ता था। इससे यहां बन रहे व्हीकल अंडरपास के निर्माण कार्य में व्यवधान आ रहा था। इसे देखते हुए एनएचएआई ने इस पुल की आवाजाही को बंद कर करवा दिया है। इस कारण तिगांव की ओर से आने वाले वाहनों को अब नहर किनारे वाली सड़क से होते हुए सेक्टर आठ के सामने पुल से आना जाना पड़ रहा है।
इसी तरह बल्लभगढ़ से तिगांव जाने वाले वाहन चालकों को भी सेक्टर-आठ के सामने बने पुल से ही गुजारना पड़ रहा है। ग्रेटर फरीदाबाद के सेक्टर-75 और 76 के निवासी शहर में आने-जाने के लिए इस पुल का प्रयोग करते हैं। इस वजह से यहां पर ट्रैफिक बढ़ गया है। सेक्टर-75 बीपीटीपी निवासी अशोक कुमार ने बताया कि जब से तिगांव पुल बंद हुआ है, तब से सेक्टर आठ और 75 सेक्टर के सामने आगरा-गुरुग्राम नहर पर बने इस पुल पर ट्रैफिक बढ़ गया है। सुबह शाम ट्रैफिक रेंग-रेंग कर चलता है। जब तक अंडरपास का निर्माण कार्य पूरा नहीं हो जाएगा, तब तक यह पुल बने रहने की बात सुनी जा रही है।
उधर, बड़ोली गांव के सामने करीब दो किलोमीटर लंबे फ्लाईओवर का निर्माण कार्य लगातार बढ़ता जा रहा है। यहां पर फ्लाईओवर के पिलर खड़े किए जा रहे हैं। इस वजह से जगह- जगह ट्रैफिक डायवर्ट किया गया है। कुछ जगह एक लेन कुछ दूरी के लिए बंद है तो ट्रैफिक को दूसरी लेन से गुजारा जा रहा है। निर्माण कर रही कंपनी ने बैरिकेड लगाने के बाद दोनों ओर ट्रैफिक के लिए एक-एक लेन छोड़ी है।