खोरी जहां चलता है माफिया का राज

सौरभ भारद्वाज
फरीदाबाद : सूरजकुंड के नजदीक दिल् ली और हरियाणा के बार्डर पर पिछले लगभग दो दशक में जंगल काट कर एक अवैध कॉलोनी उगा दी गई है। कहने को तो यह इलाका राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र का हिस्सा है , लेकिन यहां माफिया का कानून चलता है। लगभग 10 हजार घरों और 50-60 हजार आबादी वाली यह बस्ती भूमाफिया के रहमोकरम पर है।

जंगल बेच डाला

भू माफिया ने वन विभाग के कर्मचारियों और पुलिस के साथ मिलकर यहां जंगल की 100 एकड़ जमीन को धीरे-धीरे बेच डाला। पिछले दो दशक में कई सरकारें आईं और गईं लेकिन माफिया का यह कारोबार बदस्तूर जारी रहा। यहां बसने की चाह रखने वालों को माफिया सिर्फ 1000 रुपये गज में जंगल की जमीन पर कब्जा उपलब्ध करवाता रहा। दूर-दराज के गांवों से कामधंधे की तलाश में आए लोगों को दिल्ली एनसीआर में इससे सस्ती जमीन आखिर कहां मिलती और पैसा भी एक मुश्त नहीं देना था, खाते-कमाते किश्तों में इस पैसे का भुगतान किया जा सकता था। यही वजह थी कि बीस सालों में संगम विहार के पीछे से जंगल में सेंध लगी और बड़ी आबादी यहां बसती चली गई।

Advertisement
बिजली और पानी माफिया

बस्ती चूंकि अवैध रूप से बस रही थी इसलिए बिजली और पानी की सरकारी व्यवस्था नहीं थी। इसका फायदा उठाया भू माफिया ने और दिल् ली में बिजली का कर्मशल कनैक्शन लेकर यहां रह रहे लोगों को अवैध रूप से बिजली मुहैया करानी शुरू कर दी। इसकी कीमत रखी गई 13 रुपये प्रति यूनिट। ऐसे ही पानी भी टैंकरों के माध्यम से उपलब्ध करवाया जाने लगा। 1000 रुपये में 5000 लीटर। यहां रहने वाले बहुत से लोगों के पास दिल्ली और हरियाणा दोनों राज्यों के वोटर कार्ड हैं।

सुप्रीम कोर्ट ने छह सप्ताह में खाली कराने का दिया है आदेश 
 सुप्रीम कोर्ट ने छह हफ्ते में खोरी गांव को खाली कराने के आदेश दिए हैं। नगर निगम और जिला प्रशासन ने बुधवार को तोडफ़ोड़ की तैयारी कर ली थी। पुलिस बल की भी मांग की गई थी, लेकिन पुलिस बल न मिलने के कारण कार्रवाई को स्थगित कर दिया गया था, हालांकि डीसीपी की ओर से पुलिस बल पूरी तरह से तैयार होने का दावा किया गया। बाद में जिला उपायुक्त यशपाल यादव और निगमायुक्त डा. गरिमा मित्तल ने डीसीपी एनआइटी अंशु सिंगला के साथ बैठक कर इस बाबत जानकारी दी थी कि पूरी योजना के साथ पुलिस प्रशासन के साथ मिलकर खोरी में तोडफ़ोड़ की कार्रवाई को अंजाम दिया जाएगा। वैसे बुधवार को कार्रवाई न होने के संबंध में जानकारी मिली है कि मंगलवार को अतिरिक्त मुख्य सचिव संजीव कौशल जिले में थे और उन्होंने जल्दबाजी के बजाय पूरी तैयारी के साथ कार्रवाई करने को कहा था।

Advertisement

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *