कांग्रेस के पक्ष में मतदान, बदलेगा तिगांव क्षेत्र की दशा और दिशा : रोहित नागर

तिगांव क्षेत्र के कांग्रेस प्रत्याशी ने किया एक दर्जन चुनावी सभाओं को संबोधित

फरीदाबाद/तिगांव, 16 सितंबर। तिगांव विधानसभा क्षेत्र से कांगेस प्रत्याशी रोहित नागर ने आज सोमवार को अपने चुनावी प्रचार अभियान के तहत एक दर्जन गांव-व कॉलोनियों में आयोजित नुक्कड सभाओं को संबोधित कर कांग्रेस के पक्ष में मतदान करने की अपील की।

इस दौरान उन्होंने डोर-टू-डोर अभियान चलाकर भी लोगों से आर्शीवाद लिया। इस अवसर पर उनका फूलमलाओं से जोरदार स्वागत कर अपने समर्थन का ऐलान किया।

Advertisement

लोगों से मिले अपार समर्थन से गदगद कांग्रेस प्रत्याशी रोहित नागर ने कहा कि आज जिसप्रकार से लोगों ने उनके प्रति प्यार व सम्मान दिखाया है वह उसे जीवनभर भुला नहीं सकते। उन्होंने कहा कि यह चुनाव तिगांव  क्षेत्र की दशा और दिशा बदलने का चुनाव है क्योंकि  पिछले 10 सालों में हमारे क्षेत्र की जो दुर्गति हुई है, वह आप सबसे छिपी नहीं है।

भाजपा के राज में चारों ओर भ्रष्टाचार छाया रहा वहीं जाति-धर्म वर्ग विशेष की बात कर जुम्लेबाजी में लोगों की भावनाओं से खेल आपसी भाईचारे को बिगाडा गया है। इसलिए अब समय आ गया है,एक युवा को चुनकर विधानसभा में भेजें ताकि तिगांव क्षेत्र के नागरिकों के विकास के सपनों को पूरा किया जा सके।

Advertisement

उन्होंने लोगोंं से वादा किया कि मुझे दिया गया एक एक वोट आपके क्षेत्र की ख़ुशहाली व 36 बिरादरी व हर वर्ग के भाईचारे में सहायक होगा। क्योंकि हरियाणा में एक तरफा कांग्रेस पार्टी की लहर चल रही है। कांग्रेस सरकार बनते ही तिगांव क्षेत्र का सर्वांगीण विकास करना ही मेरी पहली प्राथमिक्ताओं में शामिल रहेगा।

Advertisement

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *