लघु सचिवालय में मंगलवार को वार्ड 28 के कमिटी सदस्यों, पार्षद नरेश नंबरदार व वार्ड के नोडल ऑफ़िसर डी॰डी॰पी॰ओ॰ राकेश मोड़ की ईको ग्रीन कम्पनी फ़रीदाबाद के जनरल मैनेजर अनंत सुत्ता से मीटिंग हुई जिसमें ईको ग्रीन के ठेकेदार धर्मेंद्र नागर, सैनिटेरी इन्स्पेक्टर जसराज,एम॰सी॰एफ़॰ दरोग़ा मदनलाल भी शामिल हुए ।
वार्ड 28 की ओर से अरुण यादव,विकास सिंह,विनोद,नितेश व अधिवक्ता सतिंदर दुग्गल शामिल हुए. मीटिंग में जिन मुद्दों पर विचार किया गया व फ़ैसले लिए गए उनमे कूड़ा उठाने वाली गाड़ियों की संख्या,ठेकेदार व ईको ग्रीन की गाड़ियों की सही संख्या व उनकी मॉनिटरिंग, गाड़ियों में सूखा व गीला कूड़ा रखने की अलग अलग व्यवस्था,ख़त्तों की संख्या व व्यवस्था,कूड़ा उठाने वाली गाड़ियों के रूट व टाइम- टेबल, कार्य क्षमता को बढ़ाने के उद्देश्य से वार्ड का सबवॉर्ड् में विभाजन, कूड़े का निस्तारण करने वाले स्थान का समय समय पर निरीक्षण शामिल थे ।