क्या सुमोना चक्रवर्ती को निकाला गया था कपिल शर्मा के शो से बाहर?

Sumona Chakravarti

एक्ट्रेस और कॉमेडियन सुमोना चक्रवर्ती लोगों के बीच द कपिल शर्मा शो की वजह से चर्चा में बनी हुई है। इस शो के जरिए उन्हें पहचान हासिल हुई थी। शो में वो कपिल शर्मा की पत्नी के रोल में नजर आती थी। बाद में सुमोना चक्रवर्ती ने इस शो को अलविदा कह दिया था। अफवाह तो ऐसी भी आई थी कि एक्ट्रेस को शो से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया था। अब खुद एक्ट्रेस सुमोना ने इन बातों को लेकर अपनी चुप्पी तोड़ी है। उन्होंने खुद इस बात से पर्दा उठाया कि उन्हें शो से बाहर निकाला गया था या फिर नहीं?

एक इंटरव्यू में सुमोना चक्रवर्ती ने नेटफ्लिक्स शो को लेकर भी खुलकर अपनी बात रखी। उन्होंने अफवाहों पर रिएक्ट करते हुए कहा, ‘यह बहुत अजीब है क्योंकि सचमुच कुछ दिन पहले, एक बहुत अच्छा आर्टिकल था। मैंने एक पत्रकार से बात की थी और बिल्कुल उल्टी बात कही थी। फिर दो दिन बाद एक अन्य मीडिया हाउस ने एक आर्टिकल में बिल्कुल विपरीत बात कही थी। मेरे पास कहने को कुछ नहीं था क्योंकि मैं रोमानिया में थी’। इसके अलावा एक्ट्रेस ने आगे कहा, ‘मैंने यह बार-बार कहा है, मैं एक शो का हिस्सा थी जो पिछले साल जुलाई में खत्म हुआ था और ऐसा नहीं है कि मैंने शो छोड़ दिया या मुझे निकाल दिया गया, शो जुलाई में खत्म हुआ और उसके बाद, हम सभी आगे बढ़ गए।’

Advertisement

कपिल शर्मा से क्या नाराज है सुमोना

सुमोना और कपिल के रिश्ते सही है या फिर नहीं इसको लेकर भी उन्होंने अपनी बात रखी। उन्होंने कहा, ‘मैं खतरों के खिलाड़ी कर रही हूं। उन्होंने (कपिल शर्मा) एक और शो किया। बस इतना है कि हमारे बीच कोई खटास नहीं है। मैं (कपिल से) क्यों परेशान होऊंगी? वह और मैं पहले भी काम कर चुके हैं और मैं रोमानिया गई थी’।

Advertisement

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *