फ़रीदाबाद कोर्ट ने सीक़री स्थित डी॰पी॰एस॰ जी॰ स्कूल द्वारा आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के आठ विद्यार्थियों को स्कूल से निकालने के आदेश को स्थगित कर विद्यार्थियों को राहत दी।
सत्येंद्र एंड केदारनाथ लॉ फ़र्म, जो आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग की आवाज़ उठाते है व इनके केसेज़ लेते है उनके प्रवक्ता ने यह जानकारी दी। सुनवाई के दौरान स्कूल व शिक्षा विभाग के कर्मचारी उपस्थित थे।
Advertisement
इससे आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के विद्यार्थियों को राहत तो मिली व दूसरे ऐसे केसेज़ के लिए यह केस भी नज़ीर बन कर उभरेगा और कई अन्य स्कूल इससे शिक्षा लेंगे। सुनवाई की अगली तारीख़ 27 जनवरी 2022 तय की गयी है।
Advertisement