फरीदाबाद : सारन थाना पुलिस ने एक युवक से भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब बरामद की है। युवक ने अपने घर में रखी अल्मारी के नीचे बेसमेंट में शराब रखी हुई थी। वह अपने घर से ही शराब का कारोबार चला रहा था।
थाना सान क्षेत्र अंतर्गत जवाहर कॉलोनी के रहने वाले शुभम को पुलिस ने अपने घर के बाहर अवैध शराब बेचते हुए मुखबिर खास की सूचना पर गिरफ्तार किया। पुलिस को शुभम के पास से स्टेरलिंग रिजर्व के 23 पव््वे मिले। पुलिस ने जब उससे पूछताछ की तो उसने बताया कि उसने अपने घर में ही अल्मारी के नीचे बेसमेंट मे शराब रखी हुई है। जिसकी सूचना पर पुलिस उसके घर पहुंची तो तलाशी लेने पर 4 प्लास्टिक के कट्टों में व 14 पेटी शराब की बरामद हुई। एक कट्टा में 64 पव्वे अंग्रेजी शराब ऑफिसर्स च्वाइस ब्लू, दूसरे कट्टे में 33 अध्धे ऑफिसर्स च्वाइस ब्लू, तीसरे कट्टे में 31 अध्धे रॉयल चैलेंज के एवं चौथे कट्टे में 138 पव्वे देशी शराब मस्ताना के मिले। शराब की बरामद हुई 14 पेटियों में 6 पेटी रॉयल स्टेग की जिसमें 5 पेटियों में 48-48 पव्वे व एक पेटी में 30 पव्वे रॉयल स्टैग के बरामद हुए। दो पेटियों में 24-24 अध्धे रॉयल स्टेग और एक पेटी में 13 अध्धे रॉयल स्टेग के मिले। एक पेटभ् में 10 बोतल रॉयल चैलेंज, एक पेटी में 48 पव्वे रॉयल चैलेंज तथा एक पेटी में 20 अध्धे रॉयल चैलेंज के बरामद हुए। पुलिस ने आरोपी को अरेस्ट कर पकड़ी गई शराब को सैम्पल लेकर कब्जे में ले लिया है।