हरियाणा फरीदाबाद के गांव सीकरी में रहने वाले विंग कमांडर नरेंद्र सिंह भारतीय वायु सेना में एक रसद अधिकारी हैं। साथ ही वे दो बेटों के पिता हैं। इनका बड़ा बेटा मेजर प्रशांत सिंह भारतीय सेना में एक बख़्तरबंद कोर अधिकारी हैं तो वहीं 27 नवंबर को भारत की सुरक्षा और अपने घर परंपरा को जीवित रखते हुए छोटे बेटे सब लेफ्टिनेंट धनंजय सिंह को भी भारतीय नौसेना की वायु विद्युत शाखा में नियुक्त किया गया। जो परिजनों के साथ साथ फरीदाबाद के लिए भी एक ऐतिहासिक दिन बना।
यह परिवार लोगों को देश के प्रति सब कुछ न्यौछावर करने की प्रेरणा देता है। युवा पीढ़ी को सेना में जाकर देश की सच्ची सेवा करनी चाहिए। हम सभी का दायित्व है कि हम अपने देश के विकास में हर स्तर से सहयोग करें। जरूरी नहीं कि हम सेना में भर्ती होकर होकर ही देश सेवा कर सकते हैं। बल्कि अपना कार्य ईमानदारी पूर्वक कर भी देश का मान बढ़ा सकते हैं। जिस तरह से बार्डर पर एक सैनिक अपनी डयूटी को बड़ी ही जिम्मेदारी पूर्वक निभाते हुए देश सेवा करता है। जब वह बार्डर पर तैनात होकर सीमा की रक्षा कर रहा होता है तो हम अपने घरों पर चैन की नींद सो रहे होते हैं।
हमें अपने देश के सैनिकों का सम्मान करना चाहिए। आखिर वह अपने परिवार, गांव को छोड़कर हमारे देश की रक्षा के लिए ही तो कार्य कर हैं। वह सीमा पर डयूटी न दे रहे होते तो क्या हम अपने घरों में चैन की नींद सो सकते हैं। विद्यार्थियों को आत्म मंथन करना चाहिए। जब कभी भी देशसेवा का अवसर प्राप्त हो उसे कभी गंवाना नहीं चाहिए। देश में व्याप्त भ्रष्टाचार को दूर कर भी हम देशसेवा में सहयोग दे सकते हैं।
This family hails from Vill Sikri, Faridabad, Haryana. Wg Cdr Narender Singh is an logistics officer in the Indian Air Force and is a proud father of two sons. Elder son, Maj Prashant Singh is an Armoured Corps officer in the Indian Army & keeping the tradition alive on 27th Nov younger son, Sub Lt Dhananjay Singh also got commissioned in the Air electrical Branch of the Indian Navy & this marked a historic day in the lives of this Tri-Services family.