लेजर वैली पार्क में फुव्वारे लगाने और सौंदर्यीकरण का काम हुआ शुरू

Neeraj Sharma

फरीदाबाद के लेजर वैली पार्क का हुलिया अब पूरी तरह से बदलने वाला है। इस काम को अंजाम देने का कार्य एनआईटी फरीदाबाद विधायक नीरज शर्मा बखूबी करते हुए दिखाई दे रहे हैं। सोमवार के दिन वो लेजर वैली पार्क में दौरे पर गए थे। जहां उन्होंने पार्क के सौंदर्यीकरण कार्यों का निरीक्षण किया। साथ ही पार्क के अलग-अलग हिस्सों का जायजा भी लिया। इतना ही नहीं अधिकारियों को भी जरूरी दिशा निर्देश दिए गए।

निरीक्षण के दौरान विधायक नीरज ने कहा कि लेजर वैली पार्क को शहर के प्रमुख पर्यटन स्थलों में शामिल किया जाएगा और इसके लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि सौंदर्यकरण कार्य को समय सीमा के अंदर पूरा किया जाए ताकि स्थानीय नागरिक और पर्यटक इसका लाभ उठा सकें। विधायक नीरज शर्मा ने बताया कि फरीदाबाद महानगर विकास प्रधिकरण के द्धारा फुव्वारे लगाने का कार्य ठेकेदार को अलॉट किया हुआ है लेकिन कार्य शुरू नही हुआ था। अब ठेकेदार के द्धारा फुव्वारे लगाने का काम शुरू कर दिया है और जल्द से जल्द यह कार्य पूरा होगा और लेजर वैली पार्क का एक नया स्वरूप देखने को मिलेगा।

Advertisement

2014 के बाद पार्क की हालत होने लगी थी खराब

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि एनआईटी विधानसभा में डबुआ कालोनी स्थित लेजर वैली पार्क का निर्माण पूर्व मंत्री स्वः बाबा पंड़ित शिवचरण लाल शर्मा जी ने अपने कार्यकाल में करवा था। इससे एनआईटी विधानसभा के क्षेत्र के लोगो को काफी फयादा पहुंचा था, लेकिन 2014 के बाद पार्क की हालत बद से बदतर हो गई। विधायक नीरज शर्मा ने विधायक ग्रांट से भी पार्क की रिपेयरिंग के लिए 16 लाख रूपये दिए थे। वहीं, हाल ही में जब नीरज शर्मा पार्क में पहुंचे तो वहां मौजूद स्थानीय नागरिकों ने उनकी खूब तारीफ की।

Advertisement

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *