फरीदाबाद। जिला के औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान से पास होने वाले विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र की गलतियां ठीक करवाने के लिए अंतिम मौका दिया गया है। अब ऐसे विद्यार्थी आगामी 2 मार्च तक एनसीवीटी एमआईएस पोर्टल शिकायत कर सकते हैं।
राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान फरीदाबाद के प्राचार्य गजेंद्र कुमार ने बताया कि सरकार के निर्देशों पर वर्ष 2014 के बाद पास होने वाले विद्यार्थियों को प्रमाण पत्रों में गलतियां ठीक करवाने का अंतिम मौका दिया गया है।
Advertisement
जो विद्यार्थी अपने प्रमाण पत्रों में स्वयं का नाम / पिता का नाम / माता का नाम / जन्म तिथि व फोटो इत्यादि में हुई गलती को ठीक करवाना चाहता है तो वह एनसीवीटी एमआईएस पोर्टल पर 2 मार्च तक अपनी शिकायत दर्ज करवा सकता है। साथ ही अपने संबंधित संस्थान में भी संपर्क किया जा सकता है।
Advertisement