फरीदाबाद। कांग्रेस अध्यक्षा सोनिया गांधी के 75वां जन्म दिवस जिला युवा कांग्रेस (शहरी) अध्यक्ष नितिन सिंगला के नेतृत्व में युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने एन.एच.-5 स्थित कुष्ठ आश्रम में फल, दूध व अन्य खाद्य सामग्री बांटकर सादगीपूर्वक मनाया और उनकी दीर्घायु की कामना की। हालांकि कांग्रेसियों ने सीडीएस जनरल बिपिन रावत के आकस्मिक निधन और कोरोना महामारी के चलते श्रीमती गांधी के जन्मदिन को शालीनता के साथ गरीबों की मदद करने के उद्देश्य से मनाया।
इस मौके पर युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए नितिन सिंगला ने कहा कि श्रीमती सोनिया गांधी त्याग और तपस्या की साक्षात मूर्त है, उन्होंने अपना राजनैतिक जीवन देश सेवा में समर्पित कर दिया है। प्रधानमंत्री जैसे पद ठुकराकर उन्होंने साबित कर दिया कि उन्हें सत्ता की कोई लालसा नहीं है वह भारत को मजबूत बनाना चाहती है।
श्री सिंगला ने कहा कि आज कांग्रेस पार्टी उनके कुशल नेतृत्व में देशभर में मजबूत हो रही है और आने वाले लोकसभा चुनावों में एक बार फिर देश की सत्ता पर काबिज होगी। उन्होंने कहा कि श्रीमती गांधी ने कभी भी स्वार्थ की राजनीति नहीं की बल्कि छत्तीस बिरादरी के हितों के लिए कार्य किया। इस मौके पर सभी कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने श्रीमती गांधी के जन्म दिवस पर कांग्रेस पार्टी को मजबूत करने व देशहित में कार्य करने का संकल्प लिया।
इस दौरान युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने गत दिवस हेलीकॉप्टर हादसे में शहीद हुए सीडीएस जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नी व अन्य जवानों के आकस्मिक निधन पर दो मिनट का मौन रखकर उनको श्रद्धांजलि अर्पित की। इस मौके पर सागर कौशिक,अध्यक्ष बडक़ल विधानसभा प्रणव शर्मा,अध्यक्ष फरीदाबाद विधानसभा मुस्ताक खान, अध्यक्ष एनआईटी विधानसभा, राहुल सरदाना, जिला उपाध्यक्ष फरीदाबाद युवा कांग्रेस सुमित खंडेलवाल, नेहरू शर्मा, शिवा कुमार, ललित शर्मा, कपिल कुमार, नाजिम सैफी सलमान मंसूरी, जिशान मंसूरी, जय प्रकाश शर्मा , गिरिराज शर्मा वसीम अकरम (महासचिव), हैदर अली हसन, रितेश कुमार, शिवा गुप्ता, संदीप शर्मा, राहुल सिद्दीकी, मन्नी सरदार सहित अनेकों युवा कांगे्रस कार्यकर्ता मौजूद थे।