फरीदाबाद: जोनल युवा महोत्सव में युवाओं ने दर्शायी अपनी कलाएं, देखें तस्वीरें

15 दिसंबर 2021:  युवा समारोह फरीदाबाद के दूसरे दिन मुख्य अतिथि के रूप में पृथला विधानसभा  के विधायक एवं  भंडारण निगम के चेयरमैन नयनपाल रावत जी ने कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत दीप प्रज्ज्वलन करके की । सांस्कृतिक कार्यक्रम में चार चाँद लगाते हुए उन्होंने स्वयं भी गाना गाया और विद्यार्थियों को प्रोत्साहित किया।

राजकीय महाविद्यालय फरीदाबाद के प्राचार्य डॉ महेंद्र कुमार गुप्ता जी ने सभी प्रतिभागियों को शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की तथा  साथ ही  मुख्य अथितियों  को मोमेंटो और शाल देकर स्वागत किया।  युवा महोत्सव में विभिन्न गणमान्य अतिथियों ने  शामिल होकर इस समारोह की शोभा बढ़ाई । महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय, रोहतक के सांस्कृतिक समारोह  के निदेशक डॉ जगबीर सिंह राठी जी और निरीक्षक डॉ शमशेर सिंह अहलावत जी की गरिमामयी उपस्थिति पूरे समारोह के दौरान लगातार बनी रही ।

Advertisement


जोनल  युवा समारोह के दूसरे दिन प्रथम स्टेज पर सोलो डांस और सोलो सॉन्ग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया  जिसमें  विभिन्न महाविद्यालयों की 18 टीमों  ने भाग लिया । सभी टीमों ने एक से एक हरियाणवी गीतों का गान किया तथा   बेहतरीन नृत्य- प्रदर्शन किया ।  दूसरे स्टेज पर वन एक्ट प्ले संस्कृत और ऑर्केस्ट्रा का आयोजन हुआ।

 तीसरे स्टेज पर वेस्टर्न वोकल सोलो और वेस्टर्न ग्रुप सांग का आयोजन हुआ । चौथे स्टेज पर आज पंजाबी और हरियाणवी कविता की  प्रतियोगिता का आयोजन हुआ । जिसमे महाविद्यालय की 22 टीमों ने भाग लिया । वाद-विवाद प्रतियोगिता का भी आयोजन विषय ‘भारत विकास के उच्चतम शिखर पर है ‘ हुआ।

Advertisement

सभी महाविद्यालय की टीमों  ने तार्किक पूर्ण वाद-विवाद किया जिससे एक संवाद सभी तक पहुंच सके । पांचवें स्टेज पर  बेस्ट आउट ऑफ वेस्ट प्रतियोगिता और पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन हुआ । छठे स्टेज पर अंग्रेजी वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन हुआ ।  मुख्य अतिथि, सभी गणमान्य अतिथियों एवं प्रतिभागियों का हार्दिक धन्यवाद ज्ञापन राजकीय महाविद्यालय फरीदाबाद  इतिहास विभाग के वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ राजपाल सिंह जी ने किया सभी  को शुभकामनाएं दी ।

Loading

Advertisement

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *