YouTuber रजत दलाल का ड्राइविंग लाइसेंस  हो सकता है रद्द

फ़रीदाबाद में आए दिन सड़क हादसे होते हैं जिसमें कई लोग अपनी जान गँवा बैठते हैं। हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें ‘यूट्यूबर’ रजत दलाल द्वारा हाईवे पर तेज गति से कार चलती हुई दिखाई दे रही है। सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस मामले को गंभीरता से लेती दिखाई दे रही है। पुलिस ने रजत दलाल का ड्राइविंग लाइसेंस (डीएल) रद करने के लिए एसडीएम को पत्र लिखा है।

मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस शनिवार को रजत दलाल के बल्लभगढ़ की चावला कॉलोनी स्थित घर पर नोटिस देने पहुंची पर मौके पर पुलिस को कोई नहीं मिला। थाना सराय ख्वाजा पुलिस ने इस बाबत रजत दलाल के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। बताया जा रहा है कि यह वीडियो रजत के दोस्त कार्तिक छाबड़ा ने बनाया था।

Advertisement

आपको बता दें कई दिन से सोशल मीडिया पर एनएचपीसी चौक के पास हाईवे पर तेज गति से कार चलाने का एक वीडियो वायरल हो रहा था। इसमें ‘यूट्यूबर’ रजत की कार एक बाइक को भी टच करते हुए निकलती है। इसमें बाइक सवार गिर जाता है। गाड़ी में बैठी युवती उसे टोकती है, लेकिन रजत कहता है कि यह उसका रोज का काम है।

इस वीडियो को पुलिस ने गंभीरता से लिया और जांच की। जांच में सामने आया कि रजत ने एनएचपीसी के पास एक कार शोरूम से टेस्ट ड्राइव के लिए कार ली थी। जांच के बाद पुलिस कार्तिक तक पहुंची और कार चलाने वाले का नाम पता लगा।

Advertisement

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *