जे. सी. बोस यूनिवर्सिटी में 20वीं ऑल हरियाणा स्टेट किकबॉक्सिंग चैंपियनशिप 2021 का शुभारंभ

फरीदाबाद, 30 अक्टूबर – दो दिवसीय 20वीं ऑल हरियाणा राज्य स्तरीय कैडेट्स एवं जूनियर किकबॉक्सिंग प्रतियोगिता 2021 का आयोजन जे. सी. बोस विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, वाईएमसीए, फरीदाबाद में किया जा रहा है। इस प्रतियोगिता का आयोजन हरियाणा किकबॉक्सिंग एसोसिएशन के तत्वावधान में फरीदाबाद जिला किकबॉक्सिंग एसोसिएशन के द्वारा किया जा रहा है। इस  प्रतियोगिता में सम्पूर्ण राज्य के लगभग 300 से अधिक खिलाड़ी (पुरुष एवं महिला) विभिन्न आयु एवं वजन वर्गों में भाग ले रहे हैं!

आज प्रतियोगिता का उद्घाटन नगर निगम फरीदाबाद के आयुक्त श्री यशपाल यादव ने किया एवं समारोह की अध्यक्षता जे. सी. बोस विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ सुनील कुमार गर्ग ने की। इस अवसर पर रोटरी क्लब फरीदाबाद संस्कृति के अध्यक्ष श्री लव विज,  अग्रवाल सेवा सदन के अध्यक्ष श्री विष्णु गोयल, हरियाणा किकबॉक्सिंग संघ के संरक्षक श्री निष्ठाकर आर्य, जे. सी. बोस विश्वविद्यालय के डीन छात्र कल्याण डाॅ लखविंदर सिंह, खेल समन्वयक डॉ शैलेन्द्र गुप्ता, डॉ अनुराग प्रकाश और खेल अधिकारी डॉ सुनीता कोक भी उपस्थित थे।

Advertisement

मुख्य अतिथि श्री यशपाल यादव ने सभी खिलाड़ियों को अपनी शुभकामनाएं दी एवं आयोजकों को बधाई दी और कहा की किकबॉक्सिंग खेल में खिलाड़ियों का भविष्य काफी उज्ज्वल है।

प्रतियोगिता का समापन रविवार को होगा। समापन समारोह में जे. सी. बोस विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. दिनेश कुमार मुख्य अतिथि होंगे एवं समारोह की अध्यक्षता कुलसचिव डॉ सुनील कुमार गर्ग करेंगे। इस अवसर पर हरियाणा शहरी स्थानीय निकाय के मुख्य नगर योजनकार श्री सतीश पराशर, शतायु मल्टीस्पेशलिटी क्लिनिक के चेयरमैन डॉ ललित अग्रवाल एवं क्रीड़ा भारती फरीदाबाद के जिला अध्यक्ष श्री आनंद मेहता उपस्थित रहेंगे।

Advertisement

हरियाणा किकबॉक्सिंग संघ के संस्थापक एवं महासचिव श्री संतोष कुमार अग्रवाल ने बताया की कि इस राज्यस्तरीय प्रतियोगिता के आधार पर ही दिसंबर माह में कोलकाता में होने वाली ‘वाको इंडिया कैडेट्स एवं जूनियर राष्टीय किकबॉक्सिंग प्रतियोगिता 2021’ के लिए प्रदेश के खिलाडियों का चयन किया जायेगा।

Loading

Advertisement

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *