फरीदाबाद बार चुनाव में उतरें 23 वकील चुनाव मैदान में- देखें लिस्ट

फरीदाबाद। जिला बार एसोसिएशन का शुक्रवार को चुनाव है। चुनाव से पूर्व गुरुवार को पूरे दिन उम्मीदवार अपने पक्ष में मतदाताओं को रिझाने में लगे रहे। चुनाव के दौरान पुलिस सुरक्षा कड़ी रहेगी। चुनाव में करीब 2,923 वकील अपने मत का प्रयोग करेंगे। बार के नौ पदों के लिए चुनाव मैदान में विभिन्न पदों के लिए 23 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं।

बार चुनाव से एक दिन पूर्व उम्मीदवार अपने पक्ष में वकील मतदाताओं को रिझाने में लगे रहे। उम्मीदवारों ने फोन व्हाट्सएप के साथ-साथ सेक्टर-12 स्थित न्यायिक परिसर में अपने पक्ष में चुनाव प्रचार किया। वकीलों के सभी गुट अपने-अपने पक्ष के उम्मीदवारों को चुनाव में वोट देने की अपील करते नजर आए। सभी उम्मीदवार मतदाताओं को पार्किंग स्थल, पेयजल के लिए आरओ की व्यवस्था, वकीलों की सुरक्षा और उनकी समस्याओं को प्राथमिक से निदान करने के लिए अपने-अपने दावे करते नजर आए।

Advertisement

ये वकील हैं चुनाव मैदान में उम्मीदवार

प्रधान पद के लिए भारत भूषण चंदीला, धनीराम, एनपी सिंह और कृष्णपाल तेवतिया( केपी तेवतिया) उम्मीदवार हैं। महासचिव पद पर पवन पाराशर और संदीप पाराशर आमने-सामने हैं। वरिष्ठ उप प्रधान पद पर तरुण भारद्वाज, महेंद्र कुमार अग्रवाल, सुषमा अधाना और नरेश कुमार रावत अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। उपप्रधान पद पर दीपू सिंह रावत, मोहित नैन और शक्ति सिंह रावत ने दावेदारी पेश की है। अतिरिक्त सचिव पद पर हर्षिन्दर भाटी और मनवीर उम्मीदवार हैं।

कोषाध्यक्ष पद पर नीरज, नीरज पाराशर और सचिन वशिष्ठ उम्मीदवार हैं। वहीं संयुक्त सचिव पद पर आशीष अरोड़ा और सुभाष राणा चुनाव लड़ रहे हैं। सीनियर एग्जीक्यूटिव मेंबर के पद पर चंदन शर्मा, कुलदीप जोशी और एसपी करहाना उम्मीदवार हैं। इसके अलावा मेंबर एग्जीक्यूटिव लाइब्रेरी के पद पर चंदन भारत(ऋषभ) निर्मल कौर बेदी और विनीत कुमार चुनाव मैदान में हैं। उपरोक्त उम्मीद वारों में से तीन नाम वापस ले लिए हैं।

Advertisement

Loading

Advertisement

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *