जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा विद्यार्थियों व आमजन को किया गया कानूनी पहलुओं के बारे जागरूक

फरीदाबाद, 11 नवम्बर। जिला एवं सत्र न्यायाधीश कम् जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के चेयरमैन वाईएस राठौर के दिशा-निर्देश अनुसार आज वीरवार को स्थानीय सेक्टर-15 के पुराने एडीसी कार्यालय में मेगा जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया।

 सीजेएम कम् मेगा जागरूकता शिविर के नोडल अधिकारी एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव मंगलेश कुमार चौबे के मार्गदर्शन में यह है मेगा जागरूकता कैंप आयोजित किया गया। इसमें सीडब्ल्यूसी के चैयरमैन श्रीपाल, चाइल्ड प्रोटेक्शन की जिला समन्वयक सुनीता बैंसला, जिला समाज कल्याण अधिकारी सुशीला देवी, एलडीएम सुजान सिंह, पैनल अधिवक्ता रविन्द्र गुप्ता, पैनल अधिवक्ता ओपी सैणी, शिवकुमार, संगीता शर्मा, रविन्द्र गौतम, रामबीर तंवर, अनिल गुप्ता, गगन कुमार एवं अन्य लोगों ने अपना अपना योगदान दिया।

Advertisement

इस जागरूकता कैंप में जिला महिला एवं बाल विकास विभाग, जिला अग्रणी बैंक, केनरा बैंक, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, स्वास्थ्य विभाग, एडीसी कार्यालय, समाज कल्याण, जिला बाल सुरक्षा इकाई, हेफड, आयुष विभाग, अन्तोदय भवन, सरल केंद्र तथा महिला पुलिस सैल सहित अनेक विभागों ने अलग-अलग स्टालें लगा कर उन विभागों द्वारा जन कल्याणकारी योजनाओं बारे साहित कानूनी पहलुओं बारे भी विद्यार्थियों व आमजन को जागरूक किया गया।

 सीजीएम मंगलेश कुमार चौबे ने बताया कि यह जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा दूसरा मेगा कानूनी जागरूकता कैंप लगाया गया है। डालसा का यह कानूनी जागरूकता कैम्प आमजन को जागरूक करने में मील का पत्थर साबित होगा।

Advertisement

 मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण मंगलेश कुमार चौबे ने बताया कि सरकार द्वारा देश के 75 वे स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में “आजादी का अमृत महोत्सव” नेशनल लीगल सर्विस अथॉरिटी नई दिल्ली के आदेश अनुसार पूरे भारतवर्ष में 2 अक्टूबर 2021 से 14 नवंबर 2021 तक मनाया जा रहा है। इसी कड़ी में यह मेगा कानूनी जागरूकता कैम्प आयोजित किया गया है।

 मंगलेश कुमार चौबे ने बताया कि जिला विधिक सेवा प्राधिकरण फरीदाबाद का मकसद सभी लोगों को कानूनी तौर पर जागरूक कर समाज की मुख्यधारा में जोड़ने का है। डालसा द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव के तहत लगभग दो लाख लोगों को कानूनी अधिकारों और कर्तव्यों के बारे जागरूक किया जा चुका है।

Advertisement

 उन्होंने कहा कि यह जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा आयोजित यह मेघा जागरूकता कैंप आमजन को विभिन्न सरकारी विभागों से मिलने वाली जन कल्याणकारी योजनाओं के सही क्रियान्वयन बारे कानूनी पहलुओं पर विस्तार पूर्वक जानकारी देने के लिए आयोजित किया गया है। विभिन्न विभागों द्वारा लगाई गई स्थानों पर लोगों को उनके विभाग द्वारा चलाई गई विभिन्न जान कल जनकल्याणकारी योजनाओं के कानूनी पहलुओं बारे भी वहां जानकारियां दी गई।

 जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के पैनल अधिवक्ताओं तथा पूरी टीम के बेहतर तालमेल के साथ विभिन्न विभागों के अधिकारी व कर्मचारियों द्वारा आयोजित यह मेघा जागरूकता कैंप आमजन को जागरूक करने में कारगर सिद्ध होगा। लोगों को कानूनी पहलुओं बारे विस्तार पूर्वक यह जानकारी दी गई है कि किस प्रकार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा लोगों को निशुल्क में कानूनी सहायता तथा गरीब परिवारों को स्वयं का न्यायालय में केस लड़ने के लिए केस की पैरवी के लिए मुफ्त में अधिवक्ता मुहैया करवाया जाता है। इसके अलावा अलावा विभिन्न विभागों द्वारा जारी की गई  जन कल्याणकारी योजना और परियोजनाओं के सही क्रियान्वयन तथा अन्य कानूनी पहलुओं बारे भी पैनल अधिवक्ताओं द्वारा जानकारी दी गई।

Advertisement

 एलडीएम सुजान सिंह ने बताया कि केनरा बैंक,जिला अग्रणी बैंक कार्यालय, फरीदाबाद ने जिला एवं सत्र न्यायाधीश वाई.एस. राठौर एवं मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी मंगलेश कुमार चौबे एवं उनकी समस्त जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, फरीदाबाद की टीम के तत्वावधान में आज यह जागरूकता स्टाल लगाई गई है।

 केनरा बैंक ने स्वतंत्रता के 75 वर्ष के उपलक्ष्य में आयोजित मेगा कैंप “आजादी का अमृत महोत्सव” में पूरे जोश और उत्साह के साथ भाग लिया।

Advertisement

लीड बैंक क्षेत्रीय कार्यालय केनरा बैंक, फरीदाबाद, रिटेल एसेट हब फरीदाबाद, आरएसईटीआई और एफएलसी फरीदाबाद के स्टाफ सदस्यों ने केनरा बैंक की विभिन्न योजनाओं के बारे में आगंतुकों को समझाया और केनरा बैंक के साथ विभिन्न ऋण सुविधाओं के बारे में जागरूकता पैदा की।

केनरा बैंक ने अर्थव्यवस्था के तीन अलग-अलग क्षेत्रों के तहत 108 लाभार्थियों को 8.75 करोड़ रुपये की मंजूरी प्रदान की गई। कृषि, एमएसएमई और खुदरा आवास के विभिन्न खंड (प्रधान मंत्री आवास योजना के तहत और भारत सरकार की प्रमुख योजना 2022 तक सभी के लिए आवास)।  भारत सरकार के आत्मानिर्भर भारत मिशन की शिक्षा ऋण योजनाएँ और PMSvanidhi (प्रधान मंत्री स्ट्रीट वेंडर आत्मानिर्भर निधि) योजना है।

Advertisement

उन्होंने पीएमएस निधि की विभिन्न योजनाओं, 2022 तक सभी के लिए आवास, शिक्षा ऋण योजनाओं और एमएसएमई योजनाओं के विभिन्न बैनर, पैम्फलेट प्रदर्शित किए।  तीन साल के भीतर किसानों की आय दोगुनी करने के लिए कृषि योजनाएं शामिल रही।

 जिला समाज कल्याण अधिकारी सुशीला देवी ने बताया कि सरकार द्वारा दिव्यांग जन,विधवा, वृद्धावस्था पैंशन  सहित अन्य 572 सुविधाओं के लिए आनँ लाइन सेवाएं शुरू की गई है। लोगों को अब सरकारी कार्यालयों के चक्कर नहीं काटने पड़ रहे हैं। घर बैठे आनँ लाइन अप्लाई कर सकते हैं।

Advertisement

Loading

Advertisement

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *