बल्लभगढ़: दिन के समय घरो की रेकी कर रात के समय शातिर चोर ने उड़ाए जेवरात

फरीदाबाद: पुलिस कमिश्नर विकास अरोड़ा द्वारा शहर में चोरी की वारदातों पर अंकुश लगाने के लिए इसमें संलिप्त आरोपियों की धरपकड़ के दिशा निर्देश के तहत कार्य करते हुए क्राइम ब्रांच सेंट्रल की टीम ने चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाले एक शातिर चोर को गिरफ्तार किया है।

गिरफ्तार किए गए आरोपी का नाम संदीप है जो राजस्थान के भरतपुर जिले का रहने वाला है और फिलहाल बल्लभगढ़ के आदर्श नगर में किराए के मकान में रह रहा था। आरोपी का नाम चोरी के तीन मुकदमों में शामिल है जिसमें आरोपी ने एक मकान से महंगे आभूषण चोरी किए थे तथा दो अन्य मुकदमों में मोबाइल व नकदी चुराई थी।

Advertisement

पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि क्राइम ब्रांच सेंट्रल प्रभारी सुरेंद्र सिंह की टीम ने दिनांक 05 नवंबर को कड़ी मशक्कत करते हुए गुप्त सूत्रों की सहायता से आरोपी को अंबेडकर चौक से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी को अदालत में पुलिस रिमांड पर लिया गया जिसमें पुलिस रिमांड के दौरान पूछताछ में सामने आया कि आरोपी बहुत ही शातिर किस्म का चोर है जो बहुत ही सफाई से चोरी करता है और किसी को भनक तक नहीं लगती।

आरोपी ने बताया कि वह नशा करने का आदी है और इससे पहले कई बार जेल जा चुका है जिसपर चोरी के 7-8 मुकदमे पहले भी दर्ज है। आरोपी 20 दिन पहले ही जेल से जमानत पर आया था जिसने आते ही चोरी की वारदात को अंजाम देना शुरू कर दिया। आरोपी चोरी करने से पहले सुनसान जगह पर मकानों की रेकी करता था और मौका मिलते ही चोरी की वारदात को अंजाम दे देता था। पुलिस की गिरफ्त से बचने के लिए आरोपी अपने पास मोबाइल फोन भी नहीं लेकर जाता था ताकि पुलिस उसे ट्रेस न कर सके।

Advertisement

पुलिस रिमांड के दौरान आरोपी के कब्जे से सोने की एक पेंडल, एक लॉकेट कंठी, एक अंगूठी, दो कुंडल, एक चेन, दो कान की बाली, चांदी की एक मगर पत्ती, 1 मोबाइल तथा 11 हजार रूपए बरामद किए गए हैं। पूरा होने और पूछताछ के बाद आरोपी को अदालत में पेश करके जेल भेज दिया गया है।

Loading

Advertisement

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *