बल्लभगढ़: जिन बुजुगों को उनके बच्चे करते है प्रताड़ित, उनको यह कमेटी देगी तुरंत मदद

फरीदाबाद,18 फरवरी : माता-पिता एवं सीनियर सिटीजन भरण-पोषण अधिनियम-2007और वर्ष-2019 के संबोधन के अनुसार गठित वरिष्ठ नागरिक सहायता कमेटी द्वारा बुजुर्गों की समस्याओं के समाधान के लिए कार्य शुरू कर दिया गया है ।

बल्लभगढ़ क्षेत्रीय कमेटी के चेयरमैन जयवीर सिंह राठी, डीसीपी बल्लभगढ़ की अध्यक्षता में कमेटी की बैठक में बुजुर्गों की समस्याओं से संबंधित अनेक विषयों पर चर्चा हुई । आज के दौर में समाज में ऐसे बुजुर्ग जो बेसहारा है उनको वृद्ध आश्रम में रखने और स्वास्थ्य सहित अन्य सुविधाएं उपलब्ध कराने कराए जाने तथा अनेक ऐसे बुजुर्ग जिन्हें उनके बच्चे प्रताड़ित करते हैं।

Advertisement

प्रशासन द्वारा मदद उनकी तुरंत मदद की जाने की बात कही। डीसीपी राठी ने बताया कि फरीदाबाद पुलिस ने वरिष्ठ नागरिक हेल्पलाइन नंबर 7290010000 शुरू किया गया है। इसके अलावा वरिष्ठ नागरिक के पंजीकरण के लिए फरीदाबाद पुलिस की वेब साइट www.faridabad.haryanapolice.gov.in पर लिंक दिया गया है। जिसे क्लिक करने पर गूगल फार्म खुलता है।

फार्म में मांगी गई जानकारी भरने उपरांत वरिष्ठ नागरिक अपना पंजीकरण पूरा कर सकते हैं। परेशानी व प्रताड़ना की हालत में तत्काल सहयोग के लिए वरिष्ठ नागरिक हेल्पलाइन 7290010000 और पुलिस कंट्रोल रूम में 112 नंबर पर कॉल कर सकते हैं l जिला विधिक सेवाओं के लिए टेलीफोन नंबर 0129 – 2261 898 पर संपर्क किया जा सकता है l

Advertisement

डीसीपी जयवीर सिंह राठी ने अलग-अलग प्रकार से परेशान बुजुर्गों की समस्याओं के समाधान के लिए सर्वे का कार्य 15 दिनों में पूरा करने के की जिम्मेवारी जिला समाज कल्याण अधिकारी को सौंपी। कमेटी सदस्य भी अपने स्तर पर सीनियर सिटीजन क्लब, आर डब्लू ए और सामाजिक संगठनों के माध्यम से डाटा इकट्ठा व मदद करने का कार्य करेंगे ।

सीनियर सिटीजन को अस्पताल, बैंक ,नगर निगम, एचएसवीपी सहित तमाम सरकारी संस्थानों में प्राथमिकता के तौर पर उनकी सुनवाई हो इसके लिए सभी संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए गए। बैठक में नगर निगम बल्लभगढ़ जोन के ज्वाइंट कमिश्नर अनिल यादव ने भी सीनियर सिटीजन को स्वास्थ्य सुविधाएं व अन्य फायदे पहुंचाने की बात कही और अनेक गंभीर विषयों से अवगत कराया और उन पर इंप्लीमेंट और खुद सहयोग करने की बात कही।

Advertisement

बैठक में सीनियर सिटीजन सेल इंचार्ज इंस्पेक्टर सविता रानी हुड्डा ने अनेक महत्वपूर्ण बातों से अवगत कराते हुए उन पर किस प्रकार कार्य किया जाए विस्तार पूर्वक बताया और अनेक पॉइंट नोट किए गए जिन पर कार्य शुरू किया गया है । बैठक में सुरेंद्र सिंह, एसएमओ टीसी गडवाल, एसआई प्रदीप कुमार, रूप सिंह नागर , विजेंद्र फौजदार , रचना शर्मा, डॉ अंशु गुप्ता ,पूनम , एसडीएम , जिला समाज कल्याण विभाग सहित अनेक अन्य विभागों के अधिकारी शामिल हुए । बैठक में शहर में बने वृद्ध आश्रम की दशा सुधारने का भी निर्णय लिया गया और बड़े स्तर पर एक वृद्ध आश्रम तैयार कराने बारे और उसमें सभी सुविधाएं के साथ वरिष्ठ नागरिकों को घर जैसा माहौल मिले। इस पर भी कार्य करने का निर्णय लिया गया ।

Loading

Advertisement

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *