बीके अस्पताल को मिली बम से उड़ाने की धमकी

फरीदाबाद: बीके अस्पताल को एक महिला डॉक्टर के नाम से बम से उड़ाने की धमकी मिली है। यह धमकी ईमेल के जरिये अस्पताल प्रशासन को भेजी गई थी। जिसमे कहा गया की अब से कुछ ही देर में पुरे अस्पताल को बम से उड़ा दिया जायेगा।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक गणतंत्र दिवस से एक दिन पहले किसी शरारती तत्व ने एक महिला डॉक्टर के नाम से फर्जी मेल भेजकर बीके अस्पताल को बम से उड़ाने की धमकी दी, इससे अस्पताल में हड़कंप मच गया।

Advertisement

आनन-फानन में भारी पुलिस बल और बम डिस्पोजल स्क्वाड मौके पर पहुंच गई। घंटों जांच पड़ताल की गई, लेकिन कहीं कोई संदिग्ध नहीं मिला। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

रिपोर्ट्स के अनुसार, मंगलवार दोपहर बीके अस्पताल में तैनात एक महिला डॉक्टर के नाम से किसी ने बीके अस्पताल प्रशासन को ईमेल कर धमकी दी कि, कुछ देर बाद बीके अस्पताल को बम से उड़ा दिया जाएगा। अस्पताल प्रबंधन ने सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलने पर भारी पुलिस बल और बम डिस्पोजल स्क्वाड ने मौके पर जाकर जांच की।

Advertisement

करीब एक घंटे तक जांच की गई, लेकिन कोई संदिग्ध सामान आदि नहीं मिला। पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह का कहना है कि पुलिस रूटीन जांच पड़ताल के तहत बीके अस्पताल गई थी। फर्जी मेल की बात सामने आई है। जांच की जा रही है।

रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा का पहरा

गणतंत्र दिवस को ध्यान में रखते हुए फरीदाबाद रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा व्यवस्था दिखाई दी। जीआरपी एवं आरपीएफ ने संयुक्त अभियान चलाया। इस दौरान ट्रेन का इंतजार करने वाले यात्रियों के सामान की जांच की गई।

Advertisement

Loading

Advertisement

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *