सीआईए ऊंचा गांव ने 2 दिन के भीतर स्नैचिंग की 3 वारदातों को अंजाम देने वाला पकड़ा, पुलिस रिमांड पर

फरीदाबाद : कोतवाली थाना क्षेत्र एवं एनआईटी में 11 अप्रैल की रात 3 अलग अलग वारदातें हुई थी। सीआईए ऊंचा गांव ने 2 दिन के अंदर ही लूट की वारदात को सुलझाते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि एक अन्य की तलाश की जा रही है। आरोपी मोमराज दरियापुर हाथरस अलीगढ़ ने 11 अप्रैल को अपने साथी के साथ मिलकर कोतवाली एरिया में चेन स्नैचिंग की अलग अलग 3 वारादात को अंजाम दिया था। जिसका मुकदमा थाना कोतवाली एवं एनआईटी में स्नैचिंग की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया था। मुकदमें में तेजी से कार्रवाई करते हुए अपराध शाखा ऊंचा गांव की टीम ने अपने गुप्त सूत्रों से प्राप्त सूचना से अनाज मंडी बल्लबगढ़ से काबू किया है। आरोपी से पूछताछ के दौरान वारादत में प्रयोग मोटरसाइकिल को बरामद किया गया है। आरोपी दुध की डेरी पर काम करता है। आरोपी को मुकदमें में पूछताछ के लिए व अन्य आरोपी की तलाश व स्नैचिंग की चेन की बरामदगी के लिए पुलिस रिमांड पर लिया गया है। आरोपी को पूछताछ के बाद अदालत में पेश कर जेल भेजा जाएगा।

Advertisement

कोतवाली थाने में स्नैचिंग की 2 एवं एनआईटी थाना में स्नैचिंग की एक वारदात को 11 अप्रैल की रात को अंजाम दिया गया था। एक ही दिन में 3 चैन झपटमारी की घटनाओं के बाद तेजी से कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है और दूसरे आरोपी को भी जल्द पकड़ लिया जायेगा।

Advertisement
  • पंकज सिंह, इंचार्ज, ऊंचा गांव

Loading

Advertisement

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *