कोरोना संक्रमित होने के बावजूद MLA नीरज शर्मा ने ग्रीवेंस कमेटी में पुनः उठाया बल्लभगढ़ सोहना टोल रोड का मुद्दा

फरीदाबाद, 23 नवम्बर। एनआईटी विधायक नीरज शर्मा ने कोरोना संक्रमित होने के बावजूद पत्र के माध्यम से ग्रीवेंस कमेटी में पुनः उठाया बल्लभगढ सोहना टोल रोड की जर्जर हालत का मुद्दा। आपको बता दे की 11 अक्टूबर 2021 को उप मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में ग्रीवेंस कमेटी फरीदाबाद की बैठक हुई थी। जिसमें बल्लभगढ सोहना टोल रोड की जर्जर हालत के बारे में एक परिवाद की सुनवाई थी।

बल्लभगढ सोहना टोल रोड है जोकि लोक निर्माण विभाग के अंतर्गत आता है, उपरोक्त सडक की हालत काफी जर्जर अवस्था में है जिसको लेकर एनआईटी विधायक नीरज शर्मा का सघंर्ष काफी समय से जारी है। उपरोक्त मामले को लेकर विधानसभा सत्र के दौरान अतारांकित प्रश्न 186 भी पूछा गया था, जिसपर उप मुख्यमंत्री जी द्धारा खुद माना गया था की कि.मी. 4.00 से कि.मी. 6.00 तक यानी गौछि नाले से सरूरपुर तक एक खंड को छोडकर हर जगह मरम्मत की आवश्यकता है।

Advertisement

उपरोक्त सडक पर सीवर लाईन डालने के लिए नगर निगम फरीदाबाद द्धारा लोक निर्माण विभाग से अनुमति ली गई थी, जिसपर नगर निगम फरीदाबाद द्धारा कहा गया था की कार्य उपरांत उपरोक्त टूटे हुए हिस्से को बनवा दिया जाएगा। लेकिन कई वर्षो से टूटा हिस्सा नही बनवाया गया है। विधायक, श्री नीरज शर्मा का कहना था की टोल देने के बावजूद लोगो को आने जाने में काफी पेरशानी का सामना तथा कई-2 घंटे जाम से जुझना पडता है।

परिवारवाद पर सुनवाई करते हुए आयुक्त नगर निगम फरीदाबाद को आदेश दिए गए थे नगर निगम फरीदाबाद उक्त सडक के निर्माण के लिए राशि उपलब्ध करांए। इस कार्य के लिए एससी, लोक निर्माण विभाग गुरूग्राम को आदेश दिए कि निर्धारित समय सीमा अनुसार निविदा पूरी करने के बाद सडक का निर्माण कार्य महीने के अन्त तक शुरू करवा दिया जाए।

Advertisement

इसके साथ ही एससी लोक निर्माण विभाग गुरूग्राम, उपायुक्त फरीदाबाद और आयुक्त नगर निगम फरीदाबाद के साथ समन्वय बैठक कर मामले को सुलझाऐंगे। उक्त सडक से पानी की निकासी के कार्य के लिए रिलाईन्स को आदेश दिए की इसके लिए सरकार से दस्ती अनुमति लेकर 15 दिन के अन्दर-2 इसको करवाए तद् उपरांत अध्यक्ष महोदय द्धारा इस परिवादवाद को लम्बित रखने के आदेश दिए गए।

 21 जनवरी 2022 को ग्रीवंेस कमेटी की बैठक में विधायक,नीरज शर्मा कोरोना संक्रमित होने के कारण पहुंच तो नही पांए लेकिन पत्र के माध्यम से उप मुख्यमंत्री जी से कहा गया की लगभग 3 महीने बीत जाने के बाद भी अभीतक किसी प्रकार का कोई कार्य नही हुआ। जनता टोल देने के बावजूद घंटो जाम से जुझ रही है। विधायक नीरज शर्मा ने उप मुख्यमंत्री से अनुरोध किया की या तो तुरंत प्रभाव से कार्य शुरू करवाया जांए या फिर जबतक कार्य ना हो तबतक टोल कम्पनी को टोल ना वसूलने दिया जाए।

21 जनवरी 2022 को ग्रीवंेस कमेटी की बैठक में सुनवाई करते हुए उप मुख्यमंत्री ने जल्द से जल्द उपरोक्त सडक बनाने के आदेश जारी किए हे जिसपर उनके द्धारा अधिकारियों को आदेश दिए गए हे की वह दस्ती चण्डीगढ आकर फाईल की अनुमति ले तथा इसी मामले को लेकर उप मुख्यमंत्री 4 जनवरी 2022 को मीटिंग करेंगे । लगभग 3.84 करोड रू की लगत से इस सडक को बनवाया जाएगा।

Advertisement

Loading

Advertisement

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *