भागवत कथा को सुनने से होती है धर्म की प्राप्ति – राजेश नागर

फरीदाबाद। तिगांव से भाजपा विधायक राजेश नागर ने सेक्टर सात में चल रहे एकादशी उद्यापन एवं श्रीमद भागवत कथा में पहुंचकर कथा व्यास श्री कृष्ण चन्द्र शास्त्री (ठाकुर जी) से आशीर्वाद लिया।

इस अवसर पर श्री नागर ने कहा कि भगवान के चरित्र को सुनने से व्यक्ति को जीवन को जीने का तरीका पता चलता है। उन्होंने कहा कि भागवत को सुनने और सुनाने दोनों से लाभ मिलता है। श्री नागर ने कहा कि भागवत कथा को सुनने वालों को इस जीवन में आनंद की प्राप्ति होती है।

Advertisement

इस अवसर पर मौजूद भक्त श्री कृष्ण के भजनों पर झूमते दिखाई दिए। गौरतलब है कि 13 फरवरी से चल रही एकादशी उद्यापन एवं श्रीमद भागवत कथा में प्रसिद्ध कथा वाचक श्री कृष्ण चन्द्र शास्त्री (ठाकुर जी) द्वारा श्री कृष्ण भगवान की लीलाओं का वर्णन हो रहा है। उन्होंने बताया कि धरती से पापियों के संहार करने के लिए ही भगवान ने जन्म लिया था। उन्होंने कहो कि जिस प्रकार भगवान के जन्म से ही उनके जीवन में तमाम प्रकार के संकट और कठिनाइयां आई और उन्होंने उसका निवारण अपने पराक्रम से किया, उसी प्रकार हर मनुष्य को अपने जीवन में कठिनाइयों और विपत्ति का सामना करना चाहिए।


इस अवसर पर निखिल जैन, अजय कत्याल, श्याम सुन्दर, राजेंद्र प्रसाद गुप्ता, अरुण बजाज, देवेंद्र गुप्ता, पूर्ण चंद गर्ग, जितिन गुप्ता, नरेश गुप्ता, अमर बंसल, रांति देव गुप्ता, पवन बजाज, विनोद गर्ग, मुकेश गुप्ता, पवन गुप्ता, मनोज गुप्ता, अजय गुप्ता, संजीव गुप्ता, सीएल जैन सहित काफी संख्या में शहर के लोग उपस्थित रहे।

Advertisement

Loading

Advertisement

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *