एक्सईएन एनआईटी के खिलाफ कर्मचारियों ने दफ्तर का घेराव कर की जोरदार नारेबाजी

आज दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम की डिविजिन एनआईटी फरीदाबाद सेक्टर-23 कार्यालय पर हरियाणा स्टेट इलेक्ट्रिसिटी बोर्ड वर्करज यूनियन के बैनरतले कर्मचारियों ने इकट्ठा होकर अपनी जायज माँगों के ना माने जाने का आरोप लगाते हुए खफा होकर निगम मैनेजमेंट और एक्सईएन एनआईटी फरीदाबाद के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया ।

विरोध प्रदर्शन कार्यक्रम की अध्यक्षता यूनिट प्रधान विनोद कुमार शर्मा ने की एवम सफल प्रदर्शन की कमान यूनिट उपप्रधान शौकीन खान ने की । इस मौके पर पूर्व सर्कल सचिव सन्तराम लाम्बा व कर्मचारी नेताओं ने एनआईटी फरीदाबाद डिविजिन के एक्सईएन कुलदीप अत्रि पर आरोप लगाते हुए बताया कि एक्सईएन एनआईटी अपने बिजली कर्मचारियों की लाम्बित माँगों के प्रति बिल्कुल गम्भीर नही है।

Advertisement

गर्मी के तपते और आँधी तूफान के इस मौसम में बिना सुरक्षा उपकरणों और समुचित संसाधन व समस्त मूलभूत सुविधाओं के नही मिलने की वजह से सभी कर्मचारी मजबुरन वश काम करने को लाचार हैं जिसमे टी एण्ड पी का ना मिलना, दफ्तरों व शिकायत केन्द्रों के हालात खस्ताहाल, शौचालय की अव्यवस्था का होना, कर्मचारियों के साथ उत्पीड़न की कार्यवाही करने, दफ्तरों में सफाई व्यवस्था का बुरा आलम रहना, पीने के पानी की कमी, समुचित फर्नीचर का ना होना आदि का अभाव रहने की वजह से जब इन्ही सब माँगों के लिये यूनियन लिखित में अपना माँग पत्र अधिकारियों को देती है तो अधिकारी वर्ग उनकी सुनने को तैयार नही ।

इन सब बातों से गुस्साए कर्मचारियों ने काम काज ठप्प कर विरोध और प्रदर्शन करने को मजबूर होते हुए खिलाफत में जोरदार नारेबाजी की । इस मौके पर रामकुमार, सोनू गोला, मुकेश कुमार, जगदीश, नरेश, राजेश, मामचंद, महेन्दर, लखन, राजपाल, साधुराम, कुलदीप, रविकान्त, संजय, लक्ष्मी नारायण, देवीराम आदि कर्मचारियों ने अपने विचार रखते हुए कर्मचारियों को संबोधित किया ।

Advertisement

Loading

Advertisement

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *