उत्तराखंड की खूबसूरती के सामने स्विट्जरलैंड भी फीका : विपुल गोयल

उत्तराँचल मैत्री संघ द्वारा कल रात फ़रीदाबाद के सेक्टर-55 मे हुडा मार्किट के सामने उत्तराखंड राज्य के स्थापना दिवस के अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें पूर्व उद्योग मंत्री विपुल गोयल बतौर मुख्यातिथि और पौड़ी गढ़वाल से सांसद व पूर्व मुखयमंत्री रहे तीरथ सिंह रावत विशिष्ट अतिथि के तौर पर कार्यक्रम मे उपस्थित हुए।

इस कार्यक्रम मे पहुँचे पूर्व मंत्री विपुल गोयल ने अपने सम्बोधन मे पूर्व मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत का फ़रीदाबाद आगमन पर अभिनन्दन व स्वागत किया तथा समाज के सभी लोगों कों उत्तराखंड राज्य के स्थापना दिवस की बधाई व शुभकामनाए दी।

Advertisement

इस अवसर पर गोयल ने अपने सम्बोधन मे कहा की बतौर उद्योग मंत्री रहते हुए उन्होंने देखा हैं की उत्तराखंड का हर व्यक्ति बहुत ही कर्मठ और मेहनतकश है यदि उत्तराखंड के लोग एक दिन साथ मिलकर छुट्टी कर ले तो फ़रीदाबाद के उद्योग जगत पर बहुत बड़ा असर पड़ता हैं जिस पर तालियां बजाकर सभी लोगों ने विपुल गोयल का अभिवादन किया।

इस मौक़े पर पूर्व मंत्री विपुल गोयल ने उत्तरांचल मैत्री समाज को विशेष रूप से बधाई देते हुए कहा की संस्था ने पुरे उत्तराखंड परिवार कों इस कार्यक्रम के माध्यम से एकजुट करने का काम किया हैं जिसके लिए सभी कों बधाई दी । इस मोके पर विपुल गोयल ने कहा की उत्तराखंड कों आज़ाद करवाने मे महिलाओं की भी बहुत बड़ी भागीदारी रही हैं, मौक़े पर विपुल गोयल ने मंच से स्वर्गीय सुशीला बलूनी को भी याद करके उन्हें श्रद्धांजलि दी।

Advertisement

पूर्व मंत्री विपुल गोयल ने कहा की उत्तराखंड पौड़ी गढ़वाल समाज के लोगों की संस्कृति और साहस कों भी चकरव्यू फ़िल्म के जरिये दिखाने का प्रयास किया जिसे सफल बनाने के उद्देश्य से बड़े पर्दे पर फ़िल्म कों उनके द्वारा निशुल्क दिखाया गया ताकि समाज मे एकजुटता आये और संगठित रहकर समाज कों आगे बढ़ाने का काम किया जा सके और संस्कृति का विकास हों।

इस मौक़े पर विपुल गोयल ने कहा की अभी हाल मे उनके द्वारा चार धाम यात्रा की गयी जिसमें मैंने उत्तराखंड की खूबसूरती कों देखा तो उसके सामने स्वीटजरलैंड भी फीका हैं और उसको साफ रखने मे सबसे बड़ा योगदान उत्तराखंड के भाईयो का हैं। विपुल गोयल ने कहा की यहाँ बसे उत्तराखंड के लोग अब प्रवासी लोग नहीं हैं बल्कि एक मजबूत संगठन हैं की अगर ये समाज चाहे तो चुनाव में भी अकेले ही किसी पार्टी की जीत हार तय कर सकते हैं।

Advertisement

इससे पहले पूर्व मंत्री विपुल गोयल का संस्था के लोगों ने फूल माला व शॉल ओढ़ाकर स्वागत किया और पगड़ी बाँधकर सम्मान भी दिया जिस पर पूर्व मंत्री ने कहा की इस पगड़ी का वो हमेशा मान सम्मान रखेंगे। संस्था के लोगों इस अवसर पर विपुल गोयल कों मोमेंटो भी भेंट किया।

इस मौके पर दीपक कापड़ी संरक्षक उत्तरांचल मैत्री संघ, सुरेंदर सिंह रावत अध्यक्ष, अरुण बिष्ठ व्यवस्था प्रमुख, महेश नोडीयाल, कृपा राम शर्मा, एसबी शर्मा, रत्न शाही, अनिल चौहान, अशोक सेमवाल, अनूप पयाल, गोविन्द सती, गोपाल सिंह बिष्ठ, लखन सिंह रावत के अलावा फ़रीदाबाद के उत्तराखंड समाज की 15 से ज्यादा संस्थाये व उनके पदाधिकारियो के साथ साथ हजारों लोग मौजूद थे।

Advertisement

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *