फरीदाबाद: 11 सौ से ज्यादा दिव्यांगों को इस दिन बांटे जाएंगे कृत्रिम अंग

फरीदाबाद। माहेश्वरी सेवा ट्रस्ट फरीदाबाद की ओर से 20 फरवरी यानि रविवार को सेक्टर-7ए स्थित माहेश्वरी भवन में कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। इस दौरान जरूरतमंद दिव्यांगों को कृत्रिम अंग भेंट किए जाएंगे।

इसे लेकर शुक्रवार को उपायुक्त जितेंद्र यादव ने माहेश्वरी भवन में अधिकारियों के साथ बैठक कर तैयारियों का जायजा लिया। उपायुक्त जितेंद्र यादव ने बताया कि हरियाणा के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय इस कार्यक्रम में 11 सौ से ज्यादा दिव्यांगों को कृत्रिम अंग बांटेंगे।

Advertisement

जिला रेडक्रास सोसायटी, समाज कल्याण विभाग और भगवान महावीर विकलांग सहायता समिति, जयपुर के सहयोग से होने वाले इस कार्यक्रम में दिव्यांगों को कृत्रिम पैर, कृत्रिम हाथ, पोलियो ग्रस्त व्यक्तियों को कैलीपर्स, बैसाखियां, व्हील चेयर, हाथ से चलाने वाली ट्राई साईकिल और कान से सुनने वाली मशीन भेंट की जाएंगी।

उपायुक्त ने निर्देश दिए कि इस अवसर पर आधार कार्ड, वोटर कार्ड आदि के लिए भी स्टाल लगाए जाएं। मौके पर ट रेडक्रास सोसायटी के वाईस चेयरपर्सन सुषमा गुप्ता, डीसीपी बल्लभगढ़ जयवीर राठी, एसडीएम बल्लभगढ़ त्रिलोक चंद, संयुक्त आयुक्त नगर निगम डॉ. नरेश, जिला शिक्षा अधिकारी डॉ. ऋतु चौधरी, जिला रेडक्रास सोसाटी के सचिव विकास कुमार, जिला समाज कल्याण अधिकारी सुशीला, शिविर संयोजक रमेश झंवर, नंवल मूंदड़ा,शैलेश मूंदड़ा, विमल खंडेलवाल आदि मौजूद रहे।

Advertisement

Loading

Advertisement

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *