फरीदाबाद: पत्नी से मिलने ससुराल आए युवक पर साले ने पेट्रोल डालकर लगाई आग

हरियाणा के फरीदाबाद में ससुराल में पत्नी से मिलने आए एक युवक पर पेट्रोल छिड़ककर आग लगाने का मामला सामने आया है। युवक के साले पर आग लगाने का आरोप है। आग की लपटों से घिरा युवक जब जान बचाने को शोर मचाता हुआ गली में भागा तो लोगों ने उसके कपड़ों में लगी आग बुझाई और उसे गंभीर हालत में इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां से उसकी गंभीर हालत को देखकर दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया है। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर पत्नी के भाई के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

साले ने छिड़का पेट्रोल : ऊंचा गांव निवासी 30 वर्षीय बब्लू ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह 10वीं कक्षा तक पढ़ा है। उसकी शादी करीब तीन साल पहले दौलत कॉलोनी निवासी ज्योति के साथ हुई थी। करीब 5-6 दिन पहले उसकी पत्नी अपने मायके आई थी। इसके बाद वह 18 नवंबर की शाम पत्नी ज्योति से मिलने ससुराल में आया था। मलेरना रोड निवासी सोनू भी उसके साथ आया था। वही अपनी बाइक पर उसे लेकर ससुराल गया था। ससुराल पहुंचने पर उसकी पत्नी ज्योति और उसके घरवालों से मुलाकात हुई। जब वह अंदर पहुंचा तो आरोप है कि बब्लू के साले मनीष ने पेट्रोल डालकर उसे आग लगा दी। इससे वह गंभीर रूप से झुलस गया।

Advertisement

युवक 55 फीसदी जला, सफदरजंग अस्पताल में भर्ती

आग लगते ही वह जान बचाने के लिए गली की ओर भागा, जहां गली वालों ने उसके कपड़ों में लगी आग बुझा दी। इसके बाद उसे गंभीर हालत में इलाज के लिए निजी अस्पताल ले जाया गया। जहां उसकी नाजुक हालत को देख दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस घटना की सूचना के बाद मामले की जांच कर रहे एसआई देवदत्त पीड़ित का बयान लेने दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल पहुंचे। डॉक्टरों ने उसे 55 फीसदी जली हुई हालत में बताया है। पुलिस ने आरोपी साले मनीष के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि युवक पत्नी के मायके जाने से नाराज था। मायके वाले ज्योति को अभी ससुराल नहीं भेजना चाह रहे थे। युवक और ससुराल के लोगों में आपस में इसी बात को लेकर झगड़ा हो गया था, जिससे नाराज ससुराल वालों ने युवक के कपड़ों पर पेट्रोल छिड़ककर आग लगा दी।

Advertisement

Loading

Advertisement

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *