फरीदाबाद:धुंध व कोहरे के मौसम के दृष्टिगत वाहन चालक बरतें सावधानी

फरीदाबाद। उपायुक्त जितेंद्र यादव ने बदलते मौसम में सुबह व शाम को कोहरे के दृष्टिगत सड़क सुरक्षा बनाये रखते हुए सावधानी रखने का आह्वान किया है। डीसी ने आमजन से अपील करते हुए कहा कि वाहन का उपयोग करते हुए सावधानी बरते।

उपायुक्त जितेंद्र यादव ने कहा कि डीसी जितेंद्र यादव ने कहा कि धुंध के मौसम में विजिब्लिटी कम हो जाती है जिससे हादसे होने का अंदेशा बना रहता है। उन्होंने आमजन को धुंध के मौसम में विशेष सावधानी बरतने बारे एडवाईजरी देते हुए कहा कि इस दौरान ड्राइविंग से पहले मौसम के पूर्वानुमान की निगरानी करने के बाद ही गंतव्य के लिए प्रस्थान करें।

Advertisement

उपायुक्त जितेंद्र यादव ने कहाकि आज हमने जिस वाहन चालक ने मास्क नहीं लगाया है उसको नि:शुल्क मास्क वितरित कर रहे है क्योकि आदेशों का पालन कराने के लिए चालान काटना ही एक माध्यम नहीं बल्कि हम लोगो को मास्क लगाने के लिए  जागरूक कर रहे है और उसके साथ-साथ टू-विल्हर, ऑटो रिक्शा, रेहड़ी और रिक्शा पर रिफ्लेक्टर टेप लगा रहे है। कोहरे के दिनों में रिफ्लेक्टिव टेप न लगी होने से सामने चल रहा वाहन दिखाई नहीं दे पाता है। इस कारण सड़क हादसा होने की आंशका बनी रहती है। इस बार हमारा प्रयास है कि किसी भी तरह हादसों में कमी लाई जाए।

उन्होने कहा कि धुंध में एहतियाती उपायों से आप स्वयं ही नहीं बल्कि दूसरे को भी सुरक्षित रखेंगे। जितना अधिक लोग ट्रैफिक नियमों का पालन करते हुए सावधानी से वाहन चलाएंगे, उतना ही सफर सुरक्षित होगा। वाहन चालकों को आगे जाने वाले वाहनों से सुरक्षित दूरी बनाए रखनी चाहिए और फॉग लाइट्स व इंडीकेटर्स को लगातार ऑन रखना चाहिए। इसके साथ-साथ लो-बीम पर हेड-लाइट्स के साथ ड्राइव करें, क्योंकि हाई-बीम धुंध व कोहरे में बैक रि लेक्ट कर विजिब्लिटी को बाधित करती है। धुंध के दौरान लेन बदलने व ट्रैफिक क्रॉस करने से बचे।

Advertisement

उन्होंने कहा कि विजिब्लिटी बेहद खराब होने की स्थिति में वाहन चालक सड़क पर पेंट की गई लाइन को गाइड के रूप में उपयोग करते हुए वाहन चलाएं। उन्होंने वाहन चालकोंं से अपील की कि वे वाहनों की गति सीमा नियंत्रित रखे व मोबाइल फोन तथा म्यूजिक सिस्टम का उपयोग करने से बचें।   

उपायुक्त जितेंद्र यादव ने लोगों से अपील की स्वस्थ रहे सेफ रहे। कोरोना अभी गया नहीं है इसलिए भारत सरकार और हरियाणा सरकार द्वारा कोरोना को लेकर जो भी आदेश आता है उसका पालन करे और अपने परिवार को भी सुरक्षित रखें।

Advertisement

इस मौके पर आरटीओ जितेंद्र गहलावत, एमटीओ अनिल कुमार, ट्रैफिक ताऊ वीरेंदर सिंह, स्टेट रोड सेफ्टी से देवेंद्र सिंह, बलजीत सिंह, विवेक चंडोक, जसबीर सिंह, विनोद कुमार, भगवान् सिंह, बजरंग तोशनी लाल आदि गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे।

Loading

Advertisement

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *