फरीदाबाद: अब नहीं रहेगी ओपीडी बंद, डॉक्टरों की हड़ताल स्थगित

हरियाणा सिविल मेडिकल सर्विस एसोसिएशन के डॉक्टरों ने सोमवार को होने वाली अपनी हड़ताल को स्थगित कर दी है। प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री के साथ हुई मीटिंग में मांगों को पूरा करने का आश्वासन मिलने के बाद डॉक्टरों ने 31 दिसंबर तक हड़ताल स्थगति की है। अब सोमवार को बीके सिविल अस्पताल और अन्य सरकारी स्वास्थ्य केंद्रों पर ओपीडी सेवाएं नियमित रूप से जारी रहेंगी।

एचसीएमएस एसोसिएशन की मीटिंग अंबाला में स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज एवं स्वास्थ्य महानिदेशक वीना सिंह के साथ हुई। स्वास्थ्य मंत्री ने एसोसिएशन की तीनों मांगों को ध्यान से सुना। प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर जसबीर परमार ने बताया कि स्वास्थ्य मंत्री ने 31 दिसंबर तक तीनों मांगों को पूरा करने का भरोसा दिलाया है। अगर दिसंबर के अंत तक उनकी मांगों पर विचार नहीं किया तो एक जनवरी को एसोसिएशन की बैठक बुलाई जाएगी। उसमें अगली रणनीति पर विचार किया जाएगा।

Advertisement

उल्लेखनीय है कि 15- 20 साल से काम कर रहे डॉक्टरों की अनदेखी कर सीधे सीनियर मेडिकल ऑफिसर के पद पर Üकी नई भर्ती करने का विरोध किया जा रहा है। एसोसिएशन की ओर से लंबे समय से प्रदेश स्वास्थ्य विभाग में सीधे एसएमओ की भर्ती पर रोक लगाने, पीजी पॉलिसी में संशोधन करने और डॉक्टरों के लिए स्पेशल केडर बनाने की मांग की जा रही है। इन मांगों को लेकर कई बार एसोसिएशन उच्च अधिकारियों को और सरकार को ज्ञापन भी भेज चुकी है। बावजूद अभी तक इनपर कोई संज्ञान नहीं लिया गया। ऐसे में एसोसिएशन ने अपनी मांगों के समर्थन में सोमवार से ओपीडी सेवाएं बंद कर हड़ताल पर जाने का फैसला लिया था।

अब ओपीडी बंद नहीं रहेगी

पिछले दिनों एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने मीटिंग कर 13 दिसंबर को बीके सिविल अस्पताल व अन्य स्वास्थ्य केंद्रों पर ओपीडी सेवाएं बंद रखने की घोषणा की थी। मांगे न माने जाने पर 14 दिसंबर से अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू करने की बात कही थी। पूरे प्रदेश के लिए यह कार्यक्रम तय किया गया था। बीके सिविल अस्पताल में ओपीडी बंद होने को लेकर नोटिस भी चस्पा कर दिए थे, लेकिन अब ओपीडी बंद करने के कार्यक्रम व हड़ताल को स्थगति कर दिया गया है। इस बैठक में फरीदाबाद से डिप्टी सिविल सर्जन डॉ राजेश श्योकंद, एसोसिएशन के जिला प्रधान डॉ सुशील अहलावत, डॉ मानसिंह आदि मौजूद रहे।

Advertisement

Loading

Advertisement

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *