फरीदाबाद: 10 इलाकों में छह घंटे तक बिजली गुल

फरीदाबाद। शहर के 66 केवी ओसवाल बिजली घर में रविवार को ट्रांसफार्मर ऑयल की लीकेज रोकने के लिए मरम्मत का काम चला। इससे दो इलाके में छह घंटे तक बिजली गुल रही। इसी तरह 66 केवी इदगाह बिजली घर से भी मरम्मत के लिए 8 फीडर तीन घंटे तक बंद रहे। छुट्टी के दिन बिजली जाने से लोग परेशान रहे।

ओसवाल बिजली घर से शहरी और औद्योगिक क्षेत्र के दो फीडरों को सुबह 8 बजे से दोपहर बाद 2 बजे तक बंद रखा गया। इस दौरान इंजीनियरों की देखरेख में बिजली घर व लाइनों की मरम्मत का काम चला। ऑयल लीकेज ठीक किए जाने के बाद ही इलाके में बिजली आपूर्ति शुरू की गई।

Advertisement

बिजली निगम प्रवक्ता के मुताबिक 66 केवी ओसवाल बिजली घर में लगे ट्रांसफार्मर से ऑयल लीकेज की समस्या बनी हुई थी। इससे लोड बढ़ने पर ट्रांसफार्मर के जलने व खराब होने का खतरा बना हुआ था। बिजली निगम ने इस समस्या का समाधान करने के लिए रविवार को इस बिजली घर से निकलने वाले दो फीडरों पर सुबह 8 बजे से दोपहर बाद 2 बजे तक मरम्मत का काम कराया। इसके चलते रविवार को इंजीनियरों की देखरेख में सोहना रोड नंबर तीन अर्बन फीडर, रोलिंग मील इंडस्ट्रीयल फीडर, पब्लिक हेल्थ फीडर, बीडी घई, शिवालिक प्रिंट, सुपर अल, शिवा हार्ड, सौवरन इंडिया, इंटरलिकिंग व सेक्टर-6 इंडस्ट्रियल एरिया फीडर से इलाके की बिजली गुल रही।

 

Advertisement

Loading

Advertisement

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *