पूर्व उद्योग मंत्री विपुल गोयल ने किया ज्योतिष शिविर का शुभारम्भ

फरीदाबाद में रविवार को देश के नामी ज्योतिष आचार्य एक छत के नीचे जुटे और शहर के लोगों को अपनी तरफ से नि:शुल्क सेवा दी। फ़रीदाबाद ज्योतिष संघ द्वारा आयोजित कैम्प मे आये ज्योतिष आचार्यों से मिलकर भविष्य जानने का उत्साह भी लोगों में खूब नजर आया ।

फ़रीदाबाद ज्योतिष संघ द्वारा आमजन मानस के लिए निशुल्क ज्योतिष कैम्प का आयोजन किया गया, जिसमे पूरे भारत वर्ष से जाने माने ज्योतिषीयों ने भाग लिया। ज्योतिषी मनोज जैन, सागर वर्मा, पवन धीमन, वंदना शर्मा, शम्भू नाथ, आशुतोष गुप्ता, मीनू शर्मा, गुलशन बजाज, विपिन विवान आदि ने आम जनता को ज्योतिष द्वारा उनकी समस्याओं का समाधान बताया। यह कैम्प जनता के लिए पूर्णतया निशुल्क लगाया गया था।

Advertisement

इससे पहले पूर्व उद्योग मंत्री विपुल गोयल ने कार्यक्रम मे पहुँच कर दीप प्रज्वलन किया ओर आयोजनकर्ताओं ने पूर्व मंत्री का गुलदस्ता भेंट कर सम्मान किया। इस अवसर पर पूर्व मंत्री विपुल गोयल द्वारा बर्तन बैंक का उद्घाटन भी किया गया। उन्होंने कहा कि धार्मिक संगठनों का समाज सेवा में पूरा योगदान रहा है। उनका प्रयास रहता है कि वह धार्मिक संगठनों को पूर्ण सहयोग दें । इस अवसर पर पूर्व मंत्री विपुल गोयल ने बर्तन बैंक में 200 थालियां अपनी तरफ से उपलब्ध करवाने की घोषणा की।

फरीदाबाद ज्योति संघ के संस्थापक गिरधारी ग्रोवर व संघ के प्रधान सुनील सचदेवा ने बताया कि उनका बर्तन बैंक शुरू करने का मुख्य उद्देश्य डिस्पोजल से शुरू होने वाली बीमारियां ओर खाने के बाद डिस्पोजल को इधर उधर फेंकने से जो गंदगी होती है उससे समाज को बचाना है । गिरधारी लाल ने बताया की यह बर्तन सबको किसी भी होने वाले खाने के प्रोग्राम के लिए निशुल्क दिए जाएंगे ।

Advertisement

Loading

Advertisement

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *