3 गौ तस्करों को पकड़ा, 6 गाय बरामद


फरीदाबाद : बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने नारायणी गौ रक्षा दल के साथियों के साथ मिलकर शहर में गौ तस्करी करने वाले 3 आरोपियों को पकडऩे में सफलता हासिल की है। इनके कब्जे से 6 गाय भी बरामद की है। ये गौ तस्कर पिकअप में भरकर गायों को ले जा रहे थे। हरियाणा के फरीदाबाद में बजरंग दल के जिला संयोजक पुनीत वशिष्ठ ने नारायणी सेना गौ रक्षा दल के साथियों के साथ मिलकर गौ तस्करों का पीछा करते हुए 3 आरोपियों को काबू किया है। 6 गायों को बरामद किया है। दो गाय अंधेरे का फायदा उठाकर निकल गई, जबकि चार गायों को ऊंचा गांव की गौशाला में छोड़ दिया गया है।
जिला संयोजक बजरंग दल पुनीत वशिष्ठ ने बताया कि मुखबर खास की सूचना पर अपने साथी प्रवीण वशिष्ठ स्पेशल को टास्क फोर्स फरीदाबाद सोनू हिंदू, शिव दहिया, व नारायणी सेना के रक्षा दल फरीदाबाद, पलवल, सोहना, बल्लबगढ़, होडल से हरिंदर, शिव कुमार, हर्षित, प्रदीप, रोहित, टीटू रावत, प्रशांत, प्रेम भाटी, राकेश, आदित्य, हरीश, टीम सोनू, हिंदू पलवल, बजरंग फोर्स, टीम भारत गौतम डॉक्टर गोविंद रोबिन आदि साथी मौजूद रहे। के साथ मिलकर सोतई गांव के पास बोलोरो पिकअप गाड़ी जिसका नंबर क्रछ्व 05 त्रक्च 9562 को ढूंढने का प्रयास किया जो की गऊकशी करने आई थी। कुछ समय ढूंढने के बाद ही एक गाड़ी आती दिखी, जिसे रोकने का प्रयास किया तो, गाड़ी में सवार लोगों ने जान से मारने की नीयत से गाड़ी ऊपर चढ़ाने की कोशिश की। हमारे साथियों ने गाड़ी पर कांटा मारकर उसका टायर फाड़ दिया और गाड़ी तेज रफ्तार में होने की वजह से आगे जाकर मोड पर पलट गई। गाड़ी पलटते ही हमारी टीम ने गाड़ी में सवार तीन तस्करों को मौके पर ही पकड़ लिया। जिन्होंने अपना नाम आकिल निवासी नूंह, इजराइल निवासी नूंह एवं बल्लू निवासी उडाका सोहना बताया। जबकि इनके तीन अन्य साथी मौके से भाग गए, जिनके नाम इन्होंने पूछताछ के दौरान इकराम, मुन्ना एवं जफर बताया जो सभी नूंह के रहने वाले हैं। गौरक्षकों ने पकड़े गए गौ तस्करों को पुलिस के हवाले कर दिया।

Loading

Advertisement

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *