फरीदाबाद में ये रहा 10 ग्राम सोने का भाव

gold and silver price

फरीदाबाद में 10 ग्राम सोने का भाव 48,890.0 रुपये रहा। कल की तुलना में आज 24 कैरेट सोना 50.0 रुपये बड़ा, वहीं चांदी का भाव 63,030.0 रुपये रहा।

कल फरीदाबाद 10 ग्राम सोने का भाव 48,890.0 रुपये और चांदी का भाव 63,030.0 रुपये प्रति किलो रहा।

Advertisement

सर्राफा बाजार से सोने की चीजें खरीदते समय लोगों को बहुत सारी चीजों को ध्यान में रखने की जरूरत है। मसलन सोने की शुद्धता को लेकर अक्सर लोग गलतफहमी का शिकार हो जाते हैं और कई मामलों में ज्वैलर ही लोगों को बेवकूफ बना देते हैं। सोना खरीदते समय हालमार्क ज्वैलरी खरीदने से आप धोखा खाने से बच सकते हैं।

हॉलमार्क ज्वैलरी का फायद

Advertisement

हॉलमार्क वाले आभूषण खरीदने पर नकली सोना मिलने का चांस कम रहता है। हॉलमार्क वाले आभूषण बेचने पर ज्वेलर्स डिप्रेसिएशन कॉस्ट नहीं काटते हैं।
आप जब भी अपने गहने को बेचने जाएंगे तो हॉलमार्क होने से इसका वाजिब दाम मिल सकेगा।

खरीदते समय ये सावधानी जरूरी

Advertisement

बीआईएस रजिस्टर्ड सेंटर से कराई गई हॉलमार्किंग के तहत गहनों के हर पीस पर 5 तरह के मार्क छापे जाते हैं।
पहला बीआईएस का लोगो, दूसरा फिटनेस नंबर यानी कैरेट का संकेत, तीसरा मार्किंग सेंटर का लोगो, चौथा वर्ष कोड और पांचवां बेचने वाले जूलर का लोगो या ट्रेड मार्क।
बीआईएस रजिस्ट्रेशन के बिना ही आधा-अधूरा हॉलमार्किंग कराने वाले 5 मुहर की जगह 3 या 4 ही रखते हैं।

Loading

Advertisement

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *