HSSC Female Constable Recruitment 2021: हरियाणा पुलिस महिला कांस्टेबल दस्तावेज जांच की प्री-फाइनल रिपोर्ट जारी

HSSC Female Constable Recruitment 2021: हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग ने महिला कांस्टेबल भर्ती में दस्तावेज जांच की प्री-फाइनल रिपोर्ट जारी कर दी है। एचएसएससी कांस्टेबल GD (महिला) भर्ती के दस्तावेज जांच में भाग लेने वाले अभ्यर्थी आयोग की प्री-फाइनल रिपोर्ट आधिकारिक वेबसाइट hssc.gov.in के माध्यम से देख सकते हैं। इसके साथ ही अभ्यर्थी यहां दिए डायरेक्ट लिंक पर भी दस्तावेज हरियाणा पुलिस कांस्टेबल (महिला) भर्ती के दस्तावेज जांच की प्री-फाइनल रिपोर्ट देखी जा सकती है।

आयोग ने अपने नोटिस में कहा है कि प्री-फाइनल रिपोर्ट के आधार पर यदि किसी अभ्यर्थी को अपने दस्तावेजों से जुड़ी सूचना अभ्यर्थियों दिए गए आवेदन के अनुसार है। दस्तावेजों के भौतिक सत्यापन के दौरान इस सूचना संशोधन किया जा सकता है।

Advertisement

हरियाणा पुलिस पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा राज्य में 16 अगस्त से 12 सितंबर 2021 तक आयोजित की गई थी। परीक्षा में सफल उम्मीदवारों को फिजिकल स्क्रीनिंग टेस्ट, PST के लिए बुलाया गया था। फिजिकल स्क्रीनिंग टेस्ट 11 अक्टूबर से 13 अक्टूबर 2021 तक आयोजित किया गया था।

Loading

Advertisement

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *