हवलदार की पत्नी का मंगलसूत्र चोरी, 14 दिन बाद हुआ मामला दर्ज


फरीदाबाद : फरीदाबाद पुलिस में मुकदमा दर्ज कराना कितना मुश्किल काम है, यह केवल आम आदमी ही नहीं जानता, बल्कि स्वयं पुलिसकर्मियों को भी अपना मुकदमा दर्ज कराने के थानों के चक्कर काटने पड़ते हैं। हाल ही में एक ऐसा मुकदमा सामने आया, जिसमें एक हवलदार को अपनी पत्नी के मंगलसूत्र की चोरी का मुकदमा दर्ज करने के लिए 14 दिनों तक थानों के चक्कर काटने पड़े। सीमा विवाद के चलते एक-दूसरे थाना क्षेत्र की बात कहकर मामले को टालते रहे। वह थाना और चौकी प्रभारियों से आग्रह करता रहा, लेकिन उसकी कहीं सुनवाई नहीं हुई। मामले की शिकायत पुलिस आयुक्त कार्यालय की शिकायत शाखा में दी गई, उसके बाद जाकर मामला दर्ज किया गया।
सेक्टर-तीन पुलिस चौकी में तैनात नरेन्द्र खेड़ी पुल के पास स्थित नई पुलिस लाइन में अपने परिवार सहित रहते हैं। उनकी पत्नी लक्ष्मी रानी ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि 12 जनवरी की शाम को वह खेड़ी पुल थाने के सामने से अपने मायके जाने के लिए बच्चों सहित एक ऑटो में बैठी थी। उसी समय दो महिलाएं एक बच्चे के साथ आटो में बैठ गई थी।
जब वह नाहर सिंह गेट बल्लभगढ़ में उतरी तो वह दोनों महिलाएं बच्चे सहित भी उतर कर चली गई थी। उसने देखा कि उसके गले से सोने का मंगलसूत्र चेन सहित गायब था। आस-पास उन महिलाओं को ढूंढा लेकिन वे नही मिली। लक्ष्मी को पूरा शक था कि ऑटो में सवार महिलाओं ने उनका मंगलसूत्र चोरी कर लिया था।
लक्ष्मी ने बताया कि इस घटना से करीब डेढ़ महीने पहले उनका सोने का कुंडल कहीं गिर गया था। इसके बाद मंगलसूत्र चोरी हो गया। इसी डर की वजह से उसने घटना के बारे में किसी को नहीं बताया। पांच फरवरी को जब उसकी सास ने मंगलसूत्र के बारे में पूछा तो सच्चाई बताई। इसके बाद हवलदार नरेंद्र तक बात पहुंची।
नरेंद्र उस समय सूरजकुंड मेला में ड्यूटी पर तैनात था। उन्होंने अपनी पत्नी को तुरंत इसकी शिकायत करने के लिए बस अड्डा पुलिस चौकी भेज दिया, लेकिन यहां उनकी शिकायत नहीं ली गई। बात सिटी थाना प्रभारी तक पहुंची लेकिन समाधान नहीं हुआ। इसके बाद खेड़ीपुल थाने गए, वहां से महिला को ओल्ड फरीदाबाद थाने भेज दिया गया। सभी थाना पुलिस एक-दूसरे पर मुकदमा दर्ज कराने की बात कहती रही। जब बात नहीं बनी तो महिला शिकायत करने पुलिस आयुक्त कार्यालय पहुंची। यहां पुलिस आयुक्त नहीं मिले। लेकिन यहां शिकायत शाखा के प्रभारी ने ओल्ड फरीदाबाद थाना प्रभारी से बात कर मुकदमा दर्ज करने के लिए कहा। तब थाने में महिला की शिकायत ली गई।

Loading

Advertisement

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *