HSDM के तहत चलने वाले 2 ट्रेनिंग सेंटरों पर पड़ा छापा

मुख्यमंत्री उड़नदस्ता (ह) फरीदाबाद को गुप्त सूचना प्राप्त हुआ कि हरियाणा कौशल विकास मिशन, सूर्या स्कीम के तहत हरियाणा राज्य के युवाओं को रोजगार एंव स्वं रोजगार के अवसर दिलाने के लिए प्रशिक्षण केन्द्र खोले गये है। जहां पर सरकार द्वारा प्रदत्त आर्थिक मदद से बच्चों को अलग-अलग कोर्स के लिए ट्रेनिंग दी जाती है लेकिन उन केंद्रों पर ना तो कोई स्टाफ हाजिर होता है ना ही छात्र हाजिर आते हैं और ना ही अध्यापक। केद्र संचालकों द्वारा इस योजना का दुरुपयोग किया जा रहा है। यदि संबंधित विभाग के अधिकारियों के साथ इन केद्रों की अचानक चैकिंग की जाये तो सच्चाई सामने आ सकती हैं।

इस सूचना के आधार पर जीवन नगर गौच्छी व सीकरी बल्लबगढ में चल रहे दो अलग-अलग केद्रों का संयुक्त टीम द्वारा औचक निरीक्षण किया गया। हरीश यादव क्वालिटी कंट्रोल इंस्पेक्टर कृषि विभाग फरीदाबाद एवं ड्यूटी मैजिस्ट्रेट व सतबबीर उप निरीक्षक मुख्यमंत्री उड़नदस्ता (ह) फरीदाबाद की संयुक्त टीम द्वारा एडूजॉइन ट्रेनिंग फाउंडेशन जीवन नगर गोछी सोहना रोड का औचक निरीक्षण किया गया।

Advertisement

निरीक्षण के दौरान पाया गया कि सोहना रोड से गांव गोंछि को जाने वाले रास्ते पर दाहिने तरफ अग्रवाल मेडिकल सेंटर के प्रथम तल व द्वितीय तल पर बने कमरों में HSDM के तहत एडज्वाइंट ट्रेनिंग फाउंडेशन सेन्टर चलाया जा रहा था। मौका पर की गई पूछताछ अनुसार इस सेंटर के संचालक जितेंद्र शर्मा निवासी सोनीपत है। लेकिन मौका पर पहली व दूसरी मंजिल पर चल रहे सेंटर में कोई भी अध्यापक संचालक व छात्र/छात्रा हाजिर नहीं मिले। पूछताछ पर ज्ञात हुआ कि ट्रेनिग लेने वाले छात्र व अध्यापक यहाँ कभी कभार ही आते हैं।

Advertisement

निरीक्षण के समय कोई भी व्यक्ति हाजिर ना होने के कारण कोई जानकारी व रिकार्ड नहीं मिल सका। जिस संबंध में उपायुक्त फरीदाबाद से इस प्रकार के सेंटर की चेकिंग करने व अनियमितताओं के सम्बंध में कार्यवाही करने में अधीकृत प्रोजेक्ट मैनेजर श्रीमती नेहा रानी को सूचित किया गया व संयुक्त टीम द्वारा उनके साथ औचक निरीक्षण प्रकिया पूरी की। श्रीमति नेहा ने इस केद्र के ऑनलाईन रिकार्ड को चैक किया व बतलाया कि यहॉ पर रिकार्ड अनुसार 2 कोर्स चलाये जाते हैं व उनकी अलग अलग क्लासेज चलती है तथा 233 बच्चों को ट्रेनिग दी जाती है।

लेकिन मौका पर किसी भी क्लास के बच्चे हाजिर नही मिले। कोर्स के लिए लैब बनाई हुई मिली, लेकिन लैब में नियमानुसार पूरा सामान नही मिला। दूसरी टीम द्वारा राजेंद्र कुमार उप निरीक्षक, महेंद्र कुमार सहायक उप निरीक्षक व सतीश कुमार ईएसआई मुख्यमंत्री उड़नदस्ता फरीदाबाद द्वारा भूषण कुमार म्ज्व् कराधान विभाग फरीदाबाद एवं ड्यूटी मजिस्ट्रेट के नेतृत्व में श्रीमती नेहा रानी प्रोजेक्ट मैनेजर HSDM, फरीदाबाद व श्री ओमप्रकाश ग्रुप इंस्ट्रक्टर, तकनीकी प्रशिक्षण संस्थान एनआईटी फरीदाबाद की संयुक्त टीम द्वारा सेंटम लर्निंग स्किल सेंटर अंकित प्लाजा, एस. बी. आई. बैंक के ऊपर, सीकरी फरीदाबाद का औचक निरीक्षण किया गया।

Advertisement

औचक निरीक्षण के दौरान श्रीमती दीक्षा संचालिका सेंटम लर्निंग केंद्र मौका पर उपस्थित मिली। निरीक्षण के दौरान इस केंद्र पर रिकार्ड अनुसार कुल 270 प्रशिक्षु होने चाहिए थे लेकिन मौका पर 114 हाजिर मिलें। अध्यापक 5 होने चाहिए थे लेकिन निरीक्षण पर केवल 3 ही हाजिर मिलें। प्रशिक्षण केंद्र में सीसीटीवी कैमरे सही अवस्था में मिले पर कुछ अन्य कमियां भी सामने आई। उपरोक्त दोनों केन्द्र पर की गई चैकिंग के दौरान पाई गई अनियमित्ताओं बारे श्रीमती नेहा रानी प्रोजेक्ट मैनेजर द्वारा अलग से रिपोर्ट तैयार की है तथा रिपोर्ट से उच्च अधिकारियों को अवगत कराने उपरांत नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी।

इस मामलें में यह भी ज्ञात हुआ कि एक प्रशिक्षु को एक घंटे की ट्रेनिंग देने के लिए सरकार से केद्र संचालक को 40 से 50 रूप्ये दिये जाते है। जिनमें कुछ कोर्स 400 से 600 घंटे तक के होते है तथा एक केंद्र में करीब 250 प्रशिक्षु ट्रेनिंग लेते हैं लेकिन अधिकतर केद्र संचालक ज्यादा प्रशिुक्ष दिखाकर तथा ट्रेनिंग देने के नाम पर सरकार से पैसे लेकर अनुचित लाभ कमा रहे है। जिनके खिलाफ संबधित विभाग द्वारा नियमानुसार कार्यवाही की जा रही है जी।

Advertisement

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *